हाजीपुर : स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर गिरोह के तीन धंधेबाजों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. तस्करों के पास से बड़ी मात्रा स्मैक जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बतायी गयी है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये गिरोह का लिंक नेपाल सहित अन्य राज्यों से भी है.
गिरोह के सदस्य स्मैक तैयार करने के साथ-साथ इसकी अन्य स्थानों पर सप्लाइ का भी धंधा करते थे. इसके पहले गिरोह के सदस्य छपरा पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुके हैं, लेकिन जेल से छूटने के बाद पुन: अपने पुराने धंधे में लग गये.
क्या-क्या हुआ बरामद
तैयार स्मैक-46 पुड़िया.
स्मैक का वजन-250 ग्राम.
पिंक कलर पाउडर-सात ग्राम.
सोना भूरा रंग का-32 ग्राम.
पाउडर सफेद रंग-48 ग्राम.
कट हल्का पिंक-48 ग्राम.
कौन-कौन हुए गिरफ्तार : हरि विलास पासवान, पिता-स्व सोनू पासवान, बड़ी युसूफपुर, हाजीपुर.
नूर आलम, पिता-यासिन मियां, मीना बाजार सोनपुर, जिला-सारण.
अगिन दयाल राय, पिता-राम एकबाल राय, छोटा तेलपा, नगर छपरा.
कहां हुई पुलिस की छापेमारी : एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस ने हाजीपुर शहर के बड़ी युसूफपुर मुहल्ले में छापेमारी कर स्मैक और गिरोह सदस्यों को पकड़ा है. छापेमारी हरि विलास पासवान के घर में की गयी थी, जहां से करीब 250 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. साथ ही गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. गिरोह के सदस्य स्मैक की डिलेवरी के लिए यहां जुटे थे, जिन्हें मौके पर पकड़ लिया गया.