नशे का शिकार युवक पहुंचा महावीर मंदिर
Advertisement
नशे का शिकार युवक पहुंचा महावीर मंदिर
नशे का शिकार युवक पहुंचा महावीर मंदिर दिल्ली से पटना के रास्ते हाजीपुर आने के लिए ट्रेन में सवार हुआ था टुंडला स्टेशन पर नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्य ने पानी में नशा पिलाया गिरोह के सदस्यों ने उसका सारा सामान लूट लिया हाजीपुर : दिल्ली से पटना के रास्ते हाजीपुर आने के लिए ट्रेन […]
दिल्ली से पटना के रास्ते हाजीपुर आने के लिए ट्रेन में सवार हुआ था
टुंडला स्टेशन पर नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्य ने पानी में नशा पिलाया
गिरोह के सदस्यों ने उसका सारा सामान लूट लिया
हाजीपुर : दिल्ली से पटना के रास्ते हाजीपुर आने के लिए ट्रेन में सवार हुआ युवक नशा खिलानेवालों का शिकार होकर पटना के महावीर मंदिर कैसे पहुंच गया, यह एक रहस्य बना हुआ है.
जब स्थानीय लोगों ने उसे अचेतावस्था में पड़ा देखा तब उसके परिजनों को सूचित किया और परिजनों ने उसे लाकर इलाज हेतु सदर अस्पताल में भरती कराया. सदर अस्पताल में होश में आने पर सदर थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव निवासी महादेव सिंह के 35 वर्षीय पुत्र पीड़ित शिवनाथ सिंह ने बताया कि वह दिल्ली से पटना आ रहा था कि टुंडला स्टेशन पर नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्य ने पानी में कुछ मिला दिया और वह बेहोश हो गया.
जब होश आया तब वह पटना स्टेशन स्थित महावीर मंदिर पर था, जहां से स्थानीय लोगों की मदद से उसने अपने परिजनों को सूचित किया और यहां आकर इलाज के लिए भरती कराया. गिरोह के सदस्यों ने उसका सारा सामान लूट लिया.
पटना जंकशन पर रेल प्रशासन बना रहा अनजान : ट्रेन से नो के शिकार एक युवक को किसने उतारा और फिर वह प्लेटफाॅर्म पार कर मंदिर तक कैसे पहुंच गया और स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस या आरपीएफ की नजर उस पर क्यों नहीं गयी, या फिर रेल कर्मियों ने उसे रेल परिसर से बाहर का रास्ता दिखाया, यह जांच का मामला हो सकता है. इस मामले में रेल प्रशासन की संवेदनहीनता ने कई सवाल एक बार फिर खड़ा किये हैं, जिसकी जांच रेल प्रशासन को करानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement