लालगंज सदर : प्रखंड क्षेत्र की बसंता जहानाबाद पंचायत के बलहां गांव में बूंदा-बूंदी से ही जलमग्न हो गयी है सड़क. ज्ञात हो कि बलहां गांव से लालगंज बाजार की ओर आनेवाली मुख्य सड़क, जिसमें लगभग 1200 लोगों की आबादी बसती है,
हल्की बारिश में भी जलजमाव हो जाता है. इससे सड़क पर चलना भी मुश्किल हो जाता है. एक किलोमीटर लंबी पूरी सड़क ही पानी में डूब जाती है. यह हाल वर्षों से है,
जिस पर किसी जनप्रतिनिधि या संबंधित अधिकारी का ध्यान अब तक नहीं जाना चिंता का विषय है. गांव के लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय मुखिया, स्थानीय जिला पर्षद सदस्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला अधिकारी एवं स्थानीय विधायक तक से गुहार लगा चुके हैं.
ग्रामीण वीरचंद्र राय, हरिशंकर राय, दिलीप राय, लाल बाबू सहनी, प्रयाग सहनी, धर्म शीला देवी, लक्ष्मी देवी समेत उमा शंकर, अर्जुन कुमार, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार आदि ने बताया कि हम इस मुद्दे को विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के बीच रखेंगे.