Advertisement
महिला व लड़की की डूबने से मौत
वैशाली : थाना क्षेत्र के जतकौली घाट स्थित वाया नदी में स्नान करने के दौरान एक महिला एवं एक लड़की की डूबने से मौत हो गयी, जबकि डूब रही एक अन्य महिला को एक युवक ने बचा लिया. डूब कर मरी 10 वर्षीया लड़की का शव निकाल लिया गया है, लेकिन 25 वर्षीया महिला के […]
वैशाली : थाना क्षेत्र के जतकौली घाट स्थित वाया नदी में स्नान करने के दौरान एक महिला एवं एक लड़की की डूबने से मौत हो गयी, जबकि डूब रही एक अन्य महिला को एक युवक ने बचा लिया. डूब कर मरी 10 वर्षीया लड़की का शव निकाल लिया गया है, लेकिन 25 वर्षीया महिला के शव का खोज जारी है. डूबने से मरी महिला प्रतिमा देवी एवं लड़की पारो कुमारी बतायी गयी है.
सूत्रों के अनुसार दोनों बंजारन परिवार की थीं, जो जहानाबाद की रहने वाली बतायी गयी हैं. मृतका प्रतिमा देवी राम कुमार सपेरा की पत्नी थी, जबकि पारो कुमारी उसकी भगिनी थी. वहीं स्नान के दौरान एक महिला राधा देवी भी डूबने लगी थी, जिसे राहुल कुमार नामक एक युवक ने नदी में कूद कर बचा लिया. इस दौरान ज्यादा पानी पी लेने के कारण बेहोश राधा देवी को पास के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
स्थानीय मछुआरों ने नदी में डूबी महिला एवं लड़की को खोजने के लिए घंटों प्रयास किया, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका. घटना से आक्रोशित लोगों ने गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग को करीब दो घंटों तक जाम कर दिया गया. सूचना पर पहुंची गोरौल एवं वैशाली पुलिस ने गोताखोर को बुलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. मृतका के पति राम कुमार सपेरा ने बताया कि हमलोग जहानाबाद के रहने वाले हैं.
हमलोगों का पेशा गांव-गांव घूम कर लोगों को सांप दिखा कर पैसा कमाना है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्राथमिक विद्यालय जतकौली में करीब 50-60 की संख्या में डेरा डाल कर रह रहे हैं. हम मड़वन में लोगों को सांप दिखा रहे थे, तभी इसके डूबने की सूचना मिली.देर शाम में डूबी रोमा कुमारी का शव खोज लिया गया, लेकिन महिला के शव की तलाश में लोग नदी किनारे जुटे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement