31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1960 का बना पुल दे रहा हादसे को दावत

महनार : वासुदेवपुर चंदेल गांव के पास वाया नदी पर 1960 के दशक में बने पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त होने से लोगों को दुर्घटना का भय सता रहा है. कुछ दिन पूर्व एक स्कूली छात्र साइकिल से स्कूल जाने के क्रम में पुल से नीचे गिर कर जख्मी हो गयी थी और आज तक वह […]

महनार : वासुदेवपुर चंदेल गांव के पास वाया नदी पर 1960 के दशक में बने पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त होने से लोगों को दुर्घटना का भय सता रहा है. कुछ दिन पूर्व एक स्कूली छात्र साइकिल से स्कूल जाने के क्रम में पुल से नीचे गिर कर जख्मी हो गयी थी और आज तक वह कोमा में है, जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा है.

1960 के लगभग इस पुल का निर्माण हुआ था, तबसे मरम्मत के बिना यह पुल जजर्र हो गया. एक तरफ की रेलिंग टूट गयी है. दूसरी ओर की टूटने के कगार पर है. इस पुल से होकर जंदाहा, पटोरी आदि जगहों पर सौ से अधिक गाड़ियां गुजरती हैं. रेलिंग नहीं रहने से कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.पूर्व मुखिया संगीता सिंह, राजद नेता मृत्युंजय कुमार सिंह, गुल्लू, राजेश कुमार सिंह, राम लवलीन राय, बलवीर कुमार, धर्मवीर कुमार आदि ने मांग की है कि शीघ्र पुल की मरम्मत करायी जाये या पुल का नया निर्माण किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें