हाजीपुर:मॉनसून की पहली अच्छी बारिश में पूरा शहर लबालब हो गया. इसके साथ ही मुहल्लों में जलजमाव की समस्या खुल कर सामने आ गयी. मंगलवार को हुई लगभग एक घंटे की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोगों को सड़क पर चलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
Advertisement
जलजमाव ने बढ़ायी मुसीबत
हाजीपुर:मॉनसून की पहली अच्छी बारिश में पूरा शहर लबालब हो गया. इसके साथ ही मुहल्लों में जलजमाव की समस्या खुल कर सामने आ गयी. मंगलवार को हुई लगभग एक घंटे की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोगों को सड़क पर चलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. यहां हुई अधिक समस्या गांधी […]
यहां हुई अधिक समस्या
गांधी आश्रम : जल निकासी का साधन न होने के कारण गांधी आश्रम मुहल्ले की मुख्य सड़क पर काफी पानी जमा हो गया है और कई घरों में भी पानी घुस गया है.
बस पड़ाव : रामाशीष चौक स्थित बस एवं टेंपो पड़ाव में जलजमाव होने से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा और वाहन चालकों ने सड़क पर अपने वाहनों को खड़ा कर यात्रियों को बैठाया.
सदर अस्पताल : सदर अस्पताल को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रत्येक वर्ष बन एवं लागू हो रही योजनाओं के बावजूद अस्पताल परिसर में जलजमाव की समस्या ज्यों-की-त्यों बनी हुई है.
व्यवहार न्यायालय : व्यवहार न्यायालय परिसर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय के निकट हुए जलजमाव से परिसर में आने-जाने वाले लोग त्रस्त रहे और कई वरीय अधिवक्ताओं एवं दंडाधिकारी इस सड़क को छोड़ कर मुख्य सड़क से कारगिल परिसर आये और गये.
बागमली रेल अंडर पास : गांधी चौक पर स्थित बागमली रेल अंडर पास में जलजमाव की समस्या से लोग लगातार परेशान हो रहे हैं , लेकिन प्रशासन अपनी आंखें बंद किये हुए है. इस जगह पर सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ती है.
चौहट्टा : मसजिद चौक जढुआ मुख्य मार्ग पर कटरा से लेकर चौहट्टा तक हुए जलजमाव के कारण आम लोग लगातार परेशान हैं और उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement