निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि के गायब रहने पर समिति के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने मामले की शिकायत भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से करने की घोषणा की.
समाहरणालय सभा कक्ष में श्री पासवान की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान बैंक के प्रतिनिधि ने बताया कि जिले के सभी साढ़े पांच लाख परिवारों का जन-धन योजना के तहत खाता खोल दिया गया है.
इस पर सदस्य अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि सेंट्रल बैंक सराय में जन-धन योजना के तहत सदर थाने के चकचमेली गांव निवासी रामजी पासवान के पुत्र नीतेश कुमार ने खाता खोलवाया था, जिसकी मृत्यु हो गयी, लेकिन बैंक द्वारा बीमा का लाभ नहीं दिया गया. इस मामले में जांच करा कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया.
प्रधानमंत्री सड़क योजना की समीक्षा के दौरान चंद्रालय-बलवा कुआरी-घोसवर-एन एच 77 सड़क सहित कई सड़कों का निर्माण इस योजना से कराने का निर्णय लिया गया और निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण शीघ्र समाप्त करने का निर्देश दिया गया. सदस्य अवधेश कुमार सिंह ने हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन निर्माण के लिए मात्र 80 करोड़ रुपये आवंटित किये जाने पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि इससे कार्य लंबा खिंचेगा और जो आवंटन भी मिला है वह खर्च नहीं हो पा रहा है.
उन्होंने बैंक द्वारा ऋण का लक्ष्य पूरा नहीं किये जाने संबंधी सवाल उठाया, तब अध्यक्ष ने इस मामले में सख्ती का निर्देश दिया. उन्होंने वर्ष 2013-14 में जन वितरण दुकानदारों द्वारा जमा कराये गये दो करोड़ से अधिक रुपये अब तक लंबित रखने और खाद्यान्न भी नहीं दिये जाने का मामला उठाते हुए सूद सहित पैसा वापस करने का मामला उठाया. वहीं बंद पड़ी जलमीनारों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया. बैठक में वैशाली जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह, विधायक अवधेश कुमार, सतीश कुमार, रवींद्र कुमार यादव, डॉ अच्युतानंद सिंह, महेंद्र बैठा, सदस्य अवधेश कुमार सिंह, गीता कुशवाहा आदि उपस्थित थे.