22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठकें व जनसंपर्क जोरों पर

हाजीपुर : स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए सात जुलाई को होनेवाले मतदान को लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान के साथ ही बैठकों का सिलसिला तेज कर दिया है. मंगलवार को राजद प्रत्याशी सुबोध कुमार के समर्थन में महागंठबंधन के दलों ने बैठक कर जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति […]

हाजीपुर : स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए सात जुलाई को होनेवाले मतदान को लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान के साथ ही बैठकों का सिलसिला तेज कर दिया है.
मंगलवार को राजद प्रत्याशी सुबोध कुमार के समर्थन में महागंठबंधन के दलों ने बैठक कर जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनायी, वहीं लोजपा प्रत्याशी अजय कुमार कुशवाहा ने वैशाली एवं पटेढ़ी बेलसर प्रखंड तथा निर्दल प्रत्याशी राजेश कुमार ने चेहराकलां और राजापाकर प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री कुशवाहा ने मतदाताओं से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार भी पूरे देश के साथ कदम-से-कदम मिला कर चलने को तैयार है और इस चुनाव में राजग तीन चौथाई सीटें जीतेगा.
जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री कुमार ने कहा कि सभी दलों द्वारा छले जाने के बाद पंचायत प्रतिनिधि अब अपने मान-सम्मान के लिए निर्दलीय प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि चुनने का संकल्प ले चुके हैं.
सभी सीटों पर जीतेंगे राजग प्रत्याशी : रामा सिंह : महनार. विधान परिषद के स्थानीय निकाय के चुनाव में राजग गंठबंधन के प्रत्याशी सभी 24 सीटों पर जीत दर्ज करायेंगे और बिहार में राजद, जदयू, कांग्रेस गंठबंधन को करारा जवाब मिल जायेगा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि किसके साथ हैं.
उक्त बातें वैशाली के सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने सहदेई बुजुर्ग प्रखंड स्थित कुम्हरकोल स्थित अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से कहं. राजग गंठबंधन के प्रत्याशी अजय कुमार कुशवाहा भी उनके साथ थे. श्री सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को नीतीश कुमार ने छला है. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू-नीतीश का गंठबंधन एक नाकारा गंठबंधन है.
निर्दलीय उम्मीदवार को जीत दिलाने की अपील : हाजीपुर. चौहरमल लोक अधिकार मोरचा के राष्ट्रीय संयोजक प्रेम शंकर पासवान ने मोरचा से अपना उम्मीदवार विधान परिषद में देने की घोषणा की थी.
उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव में वैशाली से राजेश कुमार सिंह को जीता कर सदन में भेजेंगे. मौके के जिला अध्यक्ष हरे कृष्ण पासवान, जिला महासचिव गणोश पासवान, शिवनाथ भगत, आशुतोष कुमार सोनी, दिलीप पासवान, अरविंद पासवान एवं मुखिया सागर भगत आदि मौजूद थे.
आचार संहिता की हो रही अनदेखी : निराला : हाजीपुर. पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद निराला ने कहा कि स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद चुनाव में वैशाली सहित सभी 24 क्षेत्रों में खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ायी जा रही है. मतदाताओं को तरह-तरह का प्रलोभन दिया जा रहा है. श्री निराला ने कहा कि स्थिति ऐसी बनी हुई है कि प्रति वोट 10,000 से 15,000 तक की बोली लग रही है. छह माह पूर्व से ही निर्वाचित प्रतिनिधियों का प्रमाण पत्र उम्मीदवारों द्वारा अपने पास लेकर रख लिया जाता है.
नामांकन कर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा बैनर, पोस्टर जिला क्षेत्र अंतर्गत लगा रखा गया है. लोकतंत्र का उदय स्थली वैशाली सहित पूरे बिहार के 24 स्थानीय निकाय एमएलसी क्षेत्रों की कमोबेश यही स्थिति है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि निकाय चुनाव में मतदाता होने के लिए जनप्रतिनिधि होना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें