Advertisement
सरकार किसान सलाहकारों की मांगों पर करे विचार : रघुवंश
महनार : बिहार सरकार को किसान सलाहकारों की मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर चल रहे आंदोलन को समाप्त कराना चाहिए. ये बातें राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने मिलने आये किसान सलाहकारों के एक प्रतिनिधि मंडल से ही मिलने के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि […]
महनार : बिहार सरकार को किसान सलाहकारों की मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर चल रहे आंदोलन को समाप्त कराना चाहिए. ये बातें राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने मिलने आये किसान सलाहकारों के एक प्रतिनिधि मंडल से ही मिलने के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में किसान सलाहकारों के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री को स्वयं हस्तक्षेप कर आंदोलन को समाप्त कराना चाहिए, क्योंकि किसान सलाहकारों की मांग जायज है. पूर्व सांसद से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के जिला प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, महनार प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, गोरौल के आरके शरण, बिदुपुर के प्रेम प्रकाश सिंह, बबन कुमार, धर्मवीर कुमार, राजू कुमार, प्रभात कुमार समेत विभिन्न प्रखंडों के किसान सलाहकार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement