मानव व्यापार गिरोह का पांव जिले में पूरी तरह जम चुका है.लड़कियां, विवाहिताएं, महिलाएं, युवती एवं किशोर- किशोरियों को खास कर निशाना बनाया जाता है. इन गिरोहों का नेपाल से तार जुड़ा है. 80 प्रतिशत अगवा के मामले मानव व्यापार करने वाले ही करते हैं. इस बात का खुलासा पहले भी हो चुका है. बताया गया है कि यहां से अपहरण करने के बाद अपहृतों को नेपाल एवं बांग्लादेश ले जाया जाता है.
हाजीपुर : वैशाली जिले में मानव व्यापार के संगठित गिरोह एव अपहरणकर्ताओं का जाल फैलने की आशंका जतायी जा रही है. जिले के विभिन्न इलाकों से अब तक एक सौ से अधिक युवक-युवतियों और बच्चों के अपहरण की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, जिसमें सबसे अधिक छात्र, किशोरी व युवतियों को निशाना बनाया गया है.अपहरणकर्ताओं का खौफ पूरे जिले में व्याप्त है. अपहरण की घटनाओं में लगातार इजाफा से स्क ूली छात्र-छात्राओं में दहशत बनी रहती है.
अब तक की घटनाओं में खास कर स्क ूली छात्राओं को निशाना बनाया गया है. पुलिस रेकॉर्ड के अनुसार हर महीने चार-पांच अपहरण की घटनाओं को बेखौफ तरीके से अंजाम दिया गया है. मगर उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा बरामदगी नहीं की जा रही है. अपहृतों के परिजन अब भी काफी परेशान हैं. महीनों बीत जाने के बाद भी अधिकतर अपहृतों का सुराग भी नहीं मिल पाया है.
मानव व्यापार गिरोह पर शक : पुलिस का मानना है कि इन अपहरण कांडों में मानव व्यापार गिरोह के संलिप्तता का अंदेशा है. इतने बड़े पैमाने पर हर उम्र के लोगों के अगवा होने पर आम अवाम में बेचैनी बढ़ गयी है. सूत्रों के मुताबिक अगवा किये गये तमाम लोगों में से अधिकतर को मानव व्यापार से संबंधित कारोबार में लगाये जाने की बात कही जा रही है. खास तौर पर देह व्यापार व बाल मजदूरी के लिए उन्हें गुप्त स्थानों पर भेजे जाने की आशंका जतायी जा रही है.
नेपाल से जुड़ा हो सकता है तार :
पुलिस के एक आलाधिकारी ने पिछले दिनों यह खुलासा किया था कि पड़ोसी देश नेपाल से ज्यादातर मानव व्यापार गिरोह के सदस्य उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में अपना पांव फैलाने लगे हैं. गिरोह के निशाने पर वैशाली जिले का शहर और गांव को रखे जाने की जानकारी दी जा रही है. इस गिरोह के सदस्यों की नजर खास तौर देहाती इलाके की महिलाओं व बच्चों पर रहती है.
किस थाना क्षेत्र से कितने अपहरण
हाजीपुर नगर-10
हाजीपुर सदर-10
सराय-सात
भगवानपुर-सात
गोरौल-11
बेलसर-सात
वैशाली-आठ
लालगंज-छह
महुआ-11
जंदाहा-आठ
पातेपुर-10
तिसिऔता-आठ
बलिगांव-सात
देसरी-आठ
महनार-आठ
राघोपुर-नौ
बिदुपुर-नौ
राजापाकर-आठ
किस माह में कितने हुए अपहरण
त्नजनवरी-12
त्नफरवरी-10
त्नमार्च-14
त्नअप्रैल-11
त्नमई-15
त्नजून-13
त्नजुलाई-12
त्नअगस्त-11
त्नसिंतबर-14
त्नअक्तूबर-13
त्ननवंबर-14
त्नदिसंबर-15
किस मामले में कितने हुए अपहरण
त्नअज्ञात कारण-42
त्नशादी की नीयत-24
त्नअनैतिक कार्य-16
त्नफिरौती के लिए-21
त्नप्रेम-प्रसंग मामला-23
त्नअन्य कारणों से-30
सबसे अधिक अपहृत हुईं लड़कियां
त्नयुवतियां-28
त्नकिशोरी -19
त्नकिशोर-17
त्नविवाहिता-29
त्नबालक-31
त्नछात्रएं-38
अब तक कितने बरामद हुए
त्नछात्र-आठ
त्नछात्रएं-12
त्नविवाहिताएं-नौ
त्नकिशोर-पांच
त्नकिशोरी-छह