Advertisement
जमीन के अंदर से निकाला गया शराब माफिया का शव
वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के जतकौली गांव में जमीन खोद शराब माफिया का शव बरामद किया गया. उसकी पहचान मृतक के परिजनों ने की. इससे गांव में सनसनी फैल गयी. एसडीपीओ के नेतृत्व में शव को बाहर निकाला गया. शव मिलने के बाद इस हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. पुलिस सभी आरोपितों […]
वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के जतकौली गांव में जमीन खोद शराब माफिया का शव बरामद किया गया. उसकी पहचान मृतक के परिजनों ने की. इससे गांव में सनसनी फैल गयी. एसडीपीओ के नेतृत्व में शव को बाहर निकाला गया. शव मिलने के बाद इस हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है.
पुलिस सभी आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. बताया गया कि जग्गू महतो की हत्या कर उसके घर के कु छ ही दूरी पर खेत में शव को गाड़ा गया था. पुलिस लाश की तलाश में जुटी रही. फोरेंसिक विभाग की टीम भी शव को खोजती रही.
हत्या के तीन दिन बाद शव को बरामद किया गया. मालूम हो कि शनिवार की रात को जग्गू महतो को गांव के विजय पासवान,राम कुमार पासवान, राजकुमार पासवान एवं अभिमन्यु पासवान ने मिल कर बेरहमी पीटा था. उसके बाद से जग्गू गायब था. उसके पुत्र बबलू महतो ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें इन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने उसी के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू की. परिणाम स्वरूप शव को बरामद कर लिया गया. पर इस हत्याकांड के सभी आरोपित फरार हैं.
गांव में तनाव का माहौल कायम है. पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. एसडीपीओ पंकज रावत मामले की छानबीन अपने स्तर से कर रहे हैं. बताया गया कि इस हत्याकांड के पीछे शराब का अवैध कारोबार है. क्षेत्र में कई जगहों पर इस हत्याकांड के आरोपितों एवं जग्गू महतो द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement