23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया की मौत के मामले में चार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

जंदाहा : जंदाहा थाना क्षेत्र के पानापुर बटेश्वरनाथ गराही गांव में सड़क दुर्घटना में हुई सहदेई बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया समेत दो लोगों की मौत के मामले में दर्ज प्राथमिकी के पश्चात इसने एक नया मोड़ ले लिया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार यह मामला दुर्घटना का नहीं बल्कि दुर्घटना का रूप देकर हत्या […]

जंदाहा : जंदाहा थाना क्षेत्र के पानापुर बटेश्वरनाथ गराही गांव में सड़क दुर्घटना में हुई सहदेई बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया समेत दो लोगों की मौत के मामले में दर्ज प्राथमिकी के पश्चात इसने एक नया मोड़ ले लिया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार यह मामला दुर्घटना का नहीं बल्कि दुर्घटना का रूप देकर हत्या किये जाने के आरोपों से संबंधित धाराओं के तहत दर्ज कराया गया है.
मृतक सहदेई बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार साह के पिता विंदेश्वर साह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में इस मामले में भादवि की धारा 302 एवं 120 के तहत डंपर चालक पानापुर बटेश्वरनाथ निवासी गुड्डू सिंह, उपचालक बलवीर कुमार एवं डंपर मालिक देसरी थाने के मधौल निवासी बैद्यनाथ प्रसाद यादव तथा इनके सहोदर भाई पुलिस राय को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि चार दिन पूर्व गाड़ी मालिक बैद्यनाथ प्रसाद यादव एवं इनके भाई पुलिस राय दोनों ने इनके दुकान पर आ कर धमकी दिया थी कि पुत्र पर गाड़ी चढ़ा कर दुर्घटना का रूप देकर हत्या करा देंगे.
आरोप लगाया गया है कि उन्हीं के इशारे पर गत शाम उनके डंपर का चालक एवं उपचालक ने घटना को अंजाम दिया. इस घटना में इनके पुत्र एवं साले का लड़के की जान चली गयी. बताया गया है कि रविवार की दोपहर इनका पुत्र एवं साला का लड़का दोनों एक साथ अपनी बाइक से पानापुर बटेश्वरनाथ से कन्हौली जा रहे थे. उसी दौरान डंपर चालक एवं उपचालक दोनों की जान मारने की नीयत से धक्का मार दिया. इसके बाद दोबारा डंपर पीछे कर चक्के से कुचल दिया, जिससे अजय कुमार की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी तथा पूर्व मुखिया संजीव कुमार साह की मृत्यु इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी.
मालूम हो कि इस दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया था. आठ घंटे तक एनएच 103 को जाम रखा था. देर शाम घटना स्थल पर समाहर्ता के ओएसडी एवं महनार एवं महुआ के एसडीओ एवं एसडीपीओ पर्याप्त बल के साथ पहुंचे.
डीएम के ओएसडी द्वारा सड़क दुर्घटना में मारे गये दोनों मृतक के आश्रितों को सरकारी स्तर से चार-चार लाख मुआवजादिये जाने की घोषणा की गयी. इसके बाद रात करीब नौ बजे में सड़क जाम समाप्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें