Advertisement
स्वच्छता से ही आयेगी समाज में समृद्धि : सांसद
हाजीपुर : फसल क्षति पूर्ति के आकलन के लिए आयी केंद्रीय जांच टीम के निर्देश पर हाजीपुर के कर्णपुरा गांव में एक सभा आयोजित की गयी. सभा में उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत देश के हर घर में शौचालय एवं स्वच्छ जल के […]
हाजीपुर : फसल क्षति पूर्ति के आकलन के लिए आयी केंद्रीय जांच टीम के निर्देश पर हाजीपुर के कर्णपुरा गांव में एक सभा आयोजित की गयी. सभा में उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत देश के हर घर में शौचालय एवं स्वच्छ जल के प्रयोग से लोग स्वस्थ रहेंगे.
लोगों के स्वस्थ रहने पर उनका जो पैसा बीमार होने पर दवा-दारू में खर्च होता था, उसकी बचत होगी. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि आगामी 31 मार्च तक वे अपने घरों में शौचालय का निर्माण अवश्य कर लें. केंद्र सरकार शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये अनुदान के रूप में दे रही है.
इस मौके पर स्थानीय विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि बीमारीगरीबों के लिए अभिशाप है. बीमारी समाज को आर्थिक रूप से कमजोर करता है. इसलिए स्वच्छता जरूरी है. इस अवसर पर भाजपा अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री सह सुभई के मुखिया जयनाथ चौहान, स्थानीय मुखिया वंशी महतो, उप मुखिया मनोज कुमार, पंचायत समिति सदस्या मीना देवी आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement