हाजीपुर : जिले के प्रखंड क्षेत्रों में मंगलवार को दिन में दो बार आये भूकंप के झटके ने लोगों को दहशत में ला दिया है.
इस दौरान गोरौल में एक वृद्धा की भूकंप के झटके के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गयी. वहीं कई स्थानों पर दीवार गिरने और दीवारों में दरार आने की सूचना है.
गोरौल संवाददाता के अनुसार दोपहर में आये भूकंप के तेज झटकों के दौरान लोदीपुर प्रखंड के आदमपुर गांव निवासी स्व. जगदीश साह की 60 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. इसकी सूचना पंचायत की मुखिया व बीडीओ को दी गयी. भूकंप के कारण पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों में थोड़ी देर के लिए भय का माहौल बन गया था. कई मकानों में भी दरारें आ गयी हैं. महुआ संवाददाता के अनुसार पिछले दो सप्ताह के बाद मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब एक बार फिर से आये भूकंप से धरती डोल गयी. इस दौरान घर एवं दुकान सहित अन्य जगहों से लोगों ने चिल्लाते हुए मैदान एवं सड़क पर भागे.
सबसे ज्यादा अफरा-तफरी और शोर-गुल निजी विद्यालयों में देखा गया, क्योंकि विद्यालयों में बच्चे अपने वर्ग में बैठे थे. हालांकि क्षेत्र में कहीं से किसी प्रकार की किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है. जंदाहा संवाददाता के अनुसार दोपहर में आये भूकंप के दौरान ताड़ के पेड़ से गिर कर अरनियां गांव निवासी भारती चौधरी का पुत्र अमोद चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए जंदाहा स्थित एक निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया है.
भूकंप से प्रखंड क्षेत्र के कई मकानों में दरारें आ गयी हैं. वैशाली संवाददाता के अनुसार भूकंप का झटका महसूस होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. प्रखंड कार्यालय के कर्मी कार्यालय कक्ष से बाहर आ गये. राजापाकर संवाददाता के अनुसार दोपहर में आये भूकंप के दौरान प्रखंड क्षेत्र के बैद्यनाथपुर स्थित महादलित टोला में दीवार गिरने से दो महिलाएं जख्मी हो गयीं. घायल महिला सूरजी देवी व निर्मला देवी को इलाज के लिए महुआ अस्पताल में भरती कराया गया है.
दूसरी ओर चकसिकंदर ग्रामीण बैंक के समीप दीवार गिरने से सहदेव साह घायल हो गये. लालगंज संवाददाता के अनुसार भूकंप के तीन झटकों से यहां लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. लोग अपने कार्यालयों और घरों से निकल कर खुले में भागे. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 में सिंगेश्वर महतो का घर गिर गया. पटेढ़ी बेलसर संवाददाता के अनुसार प्रखंड कार्यालय में फसल क्षति अनुदान के कार्य में लगे कर्मचारी अपना काम छोड़ कार्यालय से बाहर भागे.
भूकंप के डर से कई घंटे तक कर्मचारी अपने कार्यालय में जाने से डरते रहे. कई मकानों तथा प्रखंड कार्यालय की दीवारों में दरारें आ गयी हैं. चकमुन्नी गांव में रामनाथ गिरि के घर का बरामदा गिर गया, जिससे एक मवेशी की दब कर मौत हो गयी.
देसरी संवाददाता के अनुसार मंगलवार को देसरी प्रखंड कार्यालय में किसानों के फसल क्षति के मुआवजे की समीक्षा चल रही थी, तभी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. भूकंप का झटका महसूस होते ही समीक्षा बैठक कर रहे बीडीओ बाहर की ओर भागे. उनके पीछे बीएओ, किसान सलाहकार आदि कार्यालय कक्ष से बाहर की ओर भागे.
भगवानपुर संवाददाता के अनुसार भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर खुले में भागने लगे. लोग काफी देर तक अपने घरों में जाने से डरते रहे. लोगों में दहशत का माहौल कायम है. महनार संवाददाता के अनुसार भूकंप का झटका आते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गये. साथ ही वे लोग परेशान हो उठे जिनके बच्चे स्कूल गये थे और लौट कर अपने घर नहीं आये थे. इस दौरान सीढ़ी से उतर रहे एक निजी विद्यालय के शिक्षक जख्मी हो गये.
सराय संवाददाता के अनुसार दोपहर में आये भूकंप के झटकों से आम जनजीवन थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुआ. भूकंप के झटकों के कारण लोग डरे-सहमे दिखे. इस दौरान कई मकानों में दरारें आ गयीं.