हाजीपुर : ऐतिहासिक वैशाली को वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल करने के लिए सांसद रामा किशोर सिंह ने केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ महेश शर्मा से विशेष बैठक कर विस्तृत चर्चा की. सांसद श्री सिंह ने वैशाली को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करने के लिए कई बार लोकसभा में प्रश्न किया और इस संबंध में वाद-विवाद के दौरान भी कई बार चर्चा की.
इसी परिप्रेक्ष्य में मंत्री डॉ महेश शर्मा ने सांसद को पत्र लिख कर अवगत कराया कि वैशाली के विकास के संबंध में उठाये गये मुद्दों के आलोक में वैशाली को भारत में रेशम मार्ग स्थल के अंतर्गत यूनेस्को के विश्वदाय (वर्ल्ड हेरिटेज) की अस्थायी सूची में शामिल किया जा चुका है.
इस निर्णय के आलोक में सांसद ने मंत्री एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और पुन: आग्रह कर इसे वर्ल्ड हेरिटेज की स्थायी सूची में शामिल करने की मांग की है. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री अपने मंत्रलय में बैठक कर सांसद के सुझावों और विचारों से सहमत हुए. सांसद रामा किशोर सिंह ने इस दौरान मंत्री के साथ हुई बैठक में कई बिंदुओं को उठाया. बिहार में महत्वपूर्ण बौद्घ पर्यटक स्थलों में शीर्ष बोधगया और नालंदा हैं, जिनके विकास के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किये गये हैं, जो अत्यंत प्रशंसनीय हैं, परंतु हमारा संसदीय क्षेत्र वैशाली का महत्व कई दृष्टि से सर्वोपरि है.
वैशाली भगवान महावीर का जन्म स्थल, जैन तीर्थ यात्राियों एवं बौद्घ भिक्षुओं का पवित्र दर्शन स्थल है.भगवान गौतम बुद्घ की कर्मस्थली और कई महान इतिहासकारों, विदेशी विद्वानों का अन्वेषण केंद्र है.कई प्रसिद्ध शासकों की प्राचीन राजधानी और इस स्थान को विश्व का प्रथम गणराज्य बनने का सौभाग्य मिला है. महाभारत काल में भी इस स्थान का उल्लेख है.
उपयरुक्त तथ्यों के आधार पर सांसद श्री सिंह ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि वैशाली को वर्ल्ड हेरिटेज के स्थायी सूची में शामिल करने के लिए सरकार द्वारा यूनेस्को और संबंधित संस्थाओं में दृढ़तापूर्वक कदम उठाया जाये ताकि वैशाली अपने इतिहास व वैभवशाली सांस्कृतिक और समृद्घशाली पहचान को पुन: हासिल करने की दिशा में कामयाब हो सके.