Advertisement
अपराध की योजना बनाते चार गिरफ्तार
हाजीपुर : वैशाली पुलिस ने नशाखुरानी गिरोह एवं आपराधिक गिरोह के चार सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही यात्री को बेहोश करने की दवा भी बरामद किया गया. राघोपुर एवं करताहा थाने की पुलिस ने छापेमारी की. आपराधिक योजना बनाते पकड़ेगये : राघोपुर के मोहनपुर गांव के दरिया टोला निवासी राम […]
हाजीपुर : वैशाली पुलिस ने नशाखुरानी गिरोह एवं आपराधिक गिरोह के चार सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही यात्री को बेहोश करने की दवा भी बरामद किया गया. राघोपुर एवं करताहा थाने की पुलिस ने छापेमारी की.
आपराधिक योजना बनाते पकड़ेगये : राघोपुर के मोहनपुर गांव के दरिया टोला निवासी राम बालक राय का पुत्र राजेश कुमार एवं लंका टोला के कैलाश राय के पुत्र प्रेम कुमार को मोहनपुर अस्पताल मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, एक मोबाइल एवं दो बाइक बरामद किया गया है. राघोपुर के थानाध्यक्ष मो शाहनवाज खान के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
नशाखुरानी गिरोह के सरगना का पुत्र पकड़ाया : करताहा थाने की पुलिस ने नशाखुरानी गिरोह के सरगना के पुत्र को गिरफ्तार किया है. युवक का नाम रिंकू पासवान है. वह भगवानपुर के हामितपुर गांव निवासी बसंत पासवान का पुत्र है. पुलिस ने बताया कि बसंत पासवान नशाखुरानी गिरोह का सरगना है.
रिंकू के अलावा पुलिस ने लालगंज के पुरखौली गांव निवासी रवि शंकर साह को भी पकड़ा है. दोनों को जेल भेज दिया गया. इन दोनों के पास से बेहोश करनेवाली दवा एवं ऑटो बरामद किया गया है. करताहा के थानाध्यक्ष राज कुमार पासवान के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. बताया गया कि इन दोनों ने बिदुपुर के खिलवत गांव निवासी रमेश कुमार को अपना शिकार बनाया था.
क्या कहते हैं एसपी
अपराध की योजना बनाते दो अपराधी और दो नशाखुरानी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद सभी का अपराध साबित हो गया है. सभी को जेल भेज दिया गया. इन अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है.
चंद्रिका प्रसाद, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement