22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानदेय को पांच हजार करने की मांग

हाजीपुर : जिला मुखिया संघ ने बढ़े हुए मानदेय की राशि को कबीर अंत्येष्टि योजना में जोड़ कर पांच हजार रुपये करने की मांग की है. यह मांग स्थानीय गांधी आश्रम में जिलाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में की गयी. संघ ने कहा है कि मुखिया के मानदेय में हुई वृद्धि […]

हाजीपुर : जिला मुखिया संघ ने बढ़े हुए मानदेय की राशि को कबीर अंत्येष्टि योजना में जोड़ कर पांच हजार रुपये करने की मांग की है. यह मांग स्थानीय गांधी आश्रम में जिलाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में की गयी. संघ ने कहा है कि मुखिया के मानदेय में हुई वृद्धि को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि से मिला दिया जाये, क्योंकि महंगाई के कारण 15 सौ रुपये में दाह संस्कार संभव नहीं है.

संघ ने पारित प्रस्ताव में कहा है कि जिलाधिकारी वैशाली मनरेगा के सफल संचालन में विफल हैं और अपनी विफलता पर परदा डालने के लिए कर्मियों पर जुर्माना एवं कार्रवाई कर रहे हैं.

संघ ने कहा कि जिलाधिकारी की अक्षमता का ही परिचय है कि इनके कार्यकाल में सर्वाधिक मनरेगा कर्मी हड़ताल पर रहे और आज भी हैं. संघ ने मनरेगा योजना के संचालन के नियमों को सरल बनाने की मांग की है.

आगामी 30 सितंबर को पटना में आयोजित पंचायत अधिकार रैली की सफलता के लिए 30 अगस्त को हाजीपुर में मुखिया सम्मेलन का आयोजन करने एवं उसके पूर्व पूरे जिले में बैठक कर सम्मेलन की तैयारी का निर्णय लिया गया. बैठक में भाग लेनेवालों में सुरेखा देवी, माला देवी, लालती देवी, किरण गुप्ता, प्रियंका कुमारी, मालती देवी, मंजू देवी, इंद्रपरी देवी, सीमा देवी, नीलम देवी, सुनीता देवी, पार्वती देवी आदि प्रमुख थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें