हाजीपुर : हाजीपुर जेल में एक कैदी को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. बताया गया कि खाना बनाने के दौरान यह घटना हुई है.घायल कैदी सुजीत कुमार राय को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.वह पातेपुर के मालपुर गांव का रहने वाला है.एक मर्डर कांड में वह ग्यारह माह से जेल में कैद है.
रविवार को दिन के करीब दो बजे जेल में खाना बनने के दौरान आधा दर्जन कैदी आपस में भिड़ गये.बीच – बचाव करने पहुंचे सुजीत राय के पेट में मड़ई का रहने वाला कैदी रवि राय एवं बुटाई राय ने चाकू गोद दिया.जेल प्रशासन ने आनन-फानन में उसे इलाज के सदर अस्पताल में लाया. फिलहाल डॉ.पी एन झा ने घायल कैदी को खतरे से बाहर बताया है. इस घटना की पुष्टि जेल अधीक्षक सुमित कुमार ने करते हुए बताया कि जेल आइ जी को सूचना दे दी गयी. इस घटना के संबंध में नगर पुलिस के समक्ष जख्मी कैदी का बयान कराया गया है. जेल अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया किखाना बनाने के दरम्यान चार पांच कैदी आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गये.उसी बीच सुजीत राय नामक कैदी के पेट में नुकीला सामान घोंपा गया है.जिससे वह घायल हो गया हैं.उसका इलाज कराया जा रहा है. इस विवाद की जांच पड़ताल की जा रही है.