हथुआ : गोपाल मंदिर स्थित खादी भंडार मैनेजर सत्येंद्र नारायण मिश्र के संस्था विरोधी कार्यों को देखते हुए गोपालगंज जिला खादी ग्रामोद्योग संघ ने प्रबंधक निलंबित कर दिया. साथ ही तीन दिनों के भीतर मीरगंज के प्रबंधक को भंडार का प्रभार सौंपने का आदेश दिया गया है.
Advertisement
संस्था विरोधी कार्य करने पर हथुआ खादी भंडार के मैनेजर निलंबित
हथुआ : गोपाल मंदिर स्थित खादी भंडार मैनेजर सत्येंद्र नारायण मिश्र के संस्था विरोधी कार्यों को देखते हुए गोपालगंज जिला खादी ग्रामोद्योग संघ ने प्रबंधक निलंबित कर दिया. साथ ही तीन दिनों के भीतर मीरगंज के प्रबंधक को भंडार का प्रभार सौंपने का आदेश दिया गया है. बता दें कि बगैर प्रधान कार्यालय से अनुमति […]
बता दें कि बगैर प्रधान कार्यालय से अनुमति लिये हथुआ खादी भंडार के भवन को तोड़वा दिया गया. भवन तोड़वाने की सूचना पर जब संस्था के अधिकारी पहुंचे तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.
अपराधी से धमकी भी दिलायी गयी. आसपास के ग्रामीणों को जब पता चला कि निजी कब्जा करने के लिए भवन तोड़ रहे तो वे आक्रोशित हो उठे. ग्रामीण प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गये. लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गयी.
प्रबंधक व्यक्तिगत स्वार्थ में संस्था की संपत्ति को हड़पना चाहते थे. इस पर मंत्री अनुज कुमार सिंह ने जवाब तलब किया था. नोटिस लेकर जब सोमवार की दोपहर वरीय व्यवस्थापक विपिन बिहारी राय गये तो हथुआ के प्रबंधक द्वारा लेने से इन्कार कर दिया गया.
उसके बाद नोटिस की प्रति को भंडार पर चश्पाया गया था. संघ के मंत्री अनुज कुमार सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी उनके द्वारा गड़बड़ी की गयी थी. अंकेक्षण में भी राशि की गड़बड़ी सामने आयी है. उनको प्रधान कार्यालय में योगदान के लिए आदेश दिया गया है. उनके कार्यों की जांच की रही है.
हथुआ के मैनेजर बंद करा चुके हैं सूत कताई
हथुआ के मैनेजर द्वारा सेटिंग पर पिछले एक वर्ष से सूत कताई-बुनाई का भी कार्य नहीं कराया जा रहा था. संस्था विरोधी कार्य उनके द्वारा लगातार किया जा रहा था. इसके पूर्व में भी भंडार में ऑनलाइन सेंटर खोलकर अपने बेटे से कार्य कराया जाता था. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में चौंकाने वाले कई तथ्य सामने आने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement