वीरपुर. वीरपुर-भीमनगर बॉर्डर रोड के नन्दलाल चौक पर दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. जिसकी पहचान भीमनगर वार्ड नंबर 13 निवासी 48 वर्षीय अरबिंद कुमार साह के रूप में हुई है. घटना में दो घायलों की पहचान करजाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बौराहा निवासी 35 वर्षीय नन्दन मेहता और उसके पिता 60 वर्षीय सोहन लाल मेहता के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अरबिंद कुमार साह वीरपुर से भीमनगर की ओर जा रहा था. वहीं घायल दोनों व्यक्ति वीरपुर व्यवहार न्यायालय में अपने किसी केस के सिलसिले में अपने घर से आ रहे थे. इसी दौरान दोनों ही बाइकों की जबरदस्त टक्कर हुई. जिससे मौके पर ही अरबिंद कुमार साह की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद सामने से गुजर रही बलुआ थाना की पुलिस ने घटना की सूचना वीरपुर अस्पताल और थाना को दी. आनन फानन में घायलों को वीरपुर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उपचार के दौरान अरबिंद कुमार साह को मृत घोषित कर दिया. वहीं शेष बचे दो घायलों का उपचार जारी है. घटना की सूचना पर वीरपुर थाना की ओर से थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल और सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे. वहीं घायल और मृतक की जानकारी भी ली. सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने मृतक के भाई से जानकारी और बयान लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना पर बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर, गोपाल आचार्य, अभय कुमार जैन, सुशील मेहता पहुंचे अस्पताल पहुंचे. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि घटना को लेकर कार्रवाई की जा रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. उपचार कर रहे चिकित्सक डा पंकज कुमार ने बताया कि घटना के बाद तीन लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिसमें एक व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी थी. शेष बचे दो घायलों का उपचार किया गया है. एक गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय सोहन लाल मेहता को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी अनुसार मृतक अरबिंद कुमार साह भीमनगर वार्ड नंबर 13 का निवासी है. जिसका सहरसा चौक पर एक शृंगार की दुकान है. मृतक के दो बेटे हैं. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है