त्रिवेणीगंज : थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बुधवार की रात्रि क्षेत्र के निपैनिया गांव के समीप त्रिवेणीगंज-शंकरपुर पथ में शंकरपुर की ओर से आ रही विदेशी शराब से लदे सूमो गोल्ड वाहन संख्या बीआर 38 एफ 3455 सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में अनि अमृत प्रसाद सिंह के लिखित बयान के आधार पर थानाध्यक्ष वासुदेव राय के द्वारा उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत कांड संख्या 180/17 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.
वहीं गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है. बरामद 23 कार्टून विदेशी शराब में 180 एमएल के 1073 बोतल शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो गिरफ्तार लोगों के अलावे तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान त्रिवेणीगंज मंगलबाज निवासी मो आलमगरी एवं कसहा वार्ड नंबर 02 निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. वहीं गिरफ्तार कारोबारी के बयान के आधार पर मिरजवा निवासी पप्पू चौधरी एवं मुकेश साह व एक अन्य को नामजद बनाया है.