सुपौल : बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाने एवं संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों को 01 से 07 जून तक बाढ़ सुरक्षा रथ, साइकिल रैली, जागरूकता संगोष्ठी, विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आदि आयोजित करने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
बाढ़ सुरक्षा सप्ताह को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
सुपौल : बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाने एवं संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों को 01 से 07 जून तक बाढ़ सुरक्षा रथ, साइकिल रैली, जागरूकता संगोष्ठी, विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आदि आयोजित करने […]
बैठक में बाढ़ व आपदा के समय क्या करें, क्या ना करें सहित अन्य बिंदुओं पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश संबंधित अंचल, अनुमंडल व शिक्षा कार्यालय के पदाधिकारियों को दिया. वहीं संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की पहचान, वर्षा मापक यंत्र, तटबंधों की सुरक्षा, सूचना व्यवस्था, नाव, पॉलिथीन सीट, सत्तू, गुड़, चूड़ा आदि की व्यवस्था करने तथा शरण स्थल, मानव दवा की व्यवस्था, मोबाइल मेडिकल टीम, मेडिकल कैंप, पशु चारा एवं पशु दवा की व्यवस्था करने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था,
जेनरेटर सेट, महाजाल की व्यवस्था, नाव लाइफ जैकेट, मोटर वोट के परिवार नियोजन की आकस्मिक व्यवस्था, नोडल पदाधिकारी, नियंत्रण कक्ष, गोताखोरों का प्रशिक्षण, राहत एवं बचाव दल का गठन, तैयारियों का अभ्यास, आकस्मिक फसल योजना आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. बैठक में उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार झा, अपर समहर्ता, आपदा प्रबंधन, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सहित कोसी तटबंध से संबंधित अभियंता, परियोजना निदेशक, एनएचआई दरभंगा, सिविल सर्जन, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement