17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेनकट के कारण सड़क टूटने से दुर्घटना की आशंका

सुपौल : सिंहेश्वर-सुपौल मुख्य सड़क पर हरदी दुर्गास्थान के पश्चिम सड़क पर बना रेनकट लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. रेनकट से बरसात में सड़क के फ्लैंक की मिट‍्टी के बह जाने से वाहनों को परिचालन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मिट्टी के बह जाने की वजह से उक्त […]

सुपौल : सिंहेश्वर-सुपौल मुख्य सड़क पर हरदी दुर्गास्थान के पश्चिम सड़क पर बना रेनकट लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. रेनकट से बरसात में सड़क के फ्लैंक की मिट‍्टी के बह जाने से वाहनों को परिचालन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मिट्टी के बह जाने की वजह से उक्त स्थल पर पक्की सड़क भी जगह-जगह टूट गयी है.

पथ पर बने गड्ढों के कारण हमेशा बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. क्योंकि जिस स्थान पर रेनकट के कारण सड़क टूटी है, वहां तीखा मोड़ है. ऐसी स्थिति में हमेशा दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर रोड टूटने की समस्या पुरानी है. स्थानीय लोगों का द्वारा जब इस मुद्दे को उठाया जाता है तो तत्काल उस स्थल पर मिट्टी डालकर ढक दिया जाता है. लेकिन हल्की बारिश होने के साथ ही स्थिति भयावह हो जाती है.

जबकि ऐतिहासिक भूमि होने के कारण यहां मां वन दुर्गा की पूजा के लिए सैकड़ों लोग रोजाना आते हैं. बराबर हो रही इस समस्या के निदान के लिए वीर लोरिक यूथ क्लब के सदस्यों ने जिला प्रशासन से पहल करने की मांग की है. कहा है कि अगर जल्द ही इसका निदान नहीं किया गया तो आगे यूथ क्लब के बैनर तले आंदोलन किया जायेगा.

कहते हैं यूथ क्लब के सदस्य
पथ निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण सड़क में गड्ढे बने हुये. जबकि इस बाबत कई बार विभाग को अवगत कराया गया है.
प्रशम प्रकाश, अध्यक्ष, वीर लौरिक यूथ क्लब
वीर लोरिक यूथ क्लब के सदस्यों ने आंदोलन की दी चेतावनी
ये पथ सिंहेश्वर स्थान जाने का एक मुख्य पथ है. इस जर्जर सड़क पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. अगर जल्द ठीक नहीं करवाया गया तो प्रदर्शन होगा.
राजेश कुमार छोटी
रात के समय में खासकर पैदल व साइकिल सवार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पथ में टर्निंग रहने से गड्ढे दिखायी नहीं पड़ते हैं.
विजय कुमार
इस पथ में एक जगह ही नहीं कई जगह पर रेनकट लगा हुआ है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. इस मुहाने का रेनकट बहुत ही खतरनाक है.
विनोद कुमार
यहां सभी दिन रेनकट लगा रहता है. पथ निर्माण विभाग द्वार रेनकट वाले जगह को मिट्टी से भर दिया जाता है. जो हल्की बारिश में वही गड्ढे वाले पथ बन जाते हैं.
कृत्यानंद कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें