मरौना : प्रखंड क्षेत्र स्थित आदर्श मध्य विद्यालय बेलही परिसर में शनिवार को लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. बीडीओ सुशील कुमार की अध्यक्षता में पंचायत को पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त कराने वाले 12 वार्ड के सभी वार्ड सदस्यों को माला पहना कर सम्मानित किया. मौके पर उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा, एसडीओ अरुण कुमार सिंह व डीएसपी संतोष कुमार ने कहा कि शनिवार का दिन ऐतिहासिक है.
कहा कि मरौना प्रखंड में सबसे पहले बेलही पंचायत को खुले में शौच मुक्त किया गया. इस अभियान में सबसे पहले बेलही पंचायत को खुले में शौच मुक्त कर एक कीर्तिमान रचा है. मौके पर राजेश कुमार, सीओ कृष्ण कुमार यादव, अमरदेव कामत, सिंघेश्वर साह सहित कई महिलाएं व पुरुष मौजूद थे.