सुपौल : निगरानी द्वारा रंगे हाथ घुस लेते पकड़े गये जिला शिक्षा पदाधिकारी मो हारूण के विषय में बोलते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि डीइओ मो हारूण के गिरफ्तारी से साफ जाहिर हो गया है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सबसे बड़ी बाधक ऐसे भ्रष्ट शिक्षा पदाधिकारी है,
जो वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं को भी घुस की वजह से विलंब करते रहे हैं. बोले कि विगत दिन अंतर वेतन भुगतान में अवैध वसूली शिकायत पश्चात भी जब कार्रवाई नहीं हुआ, तो संघ संघर्ष पर उतारू हुई थी. लेकिन डीइओ के संरक्षण में भ्रष्टाचार होता रहा. कहा कि जीवन के अंतिम सांस तक संघर्ष जारी रहेगा.