29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता उल्लंघन मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

वीरपुर : नगर पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला स्थानीय थाना में दर्ज हुआ है. मामला वार्ड नंबर 13 के प्रत्याशी से जुड़ा है. मिली जानकारी अनुसार निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुभाष कुमार के निर्देश पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रचना भारतीय ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के […]

वीरपुर : नगर पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला स्थानीय थाना में दर्ज हुआ है. मामला वार्ड नंबर 13 के प्रत्याशी से जुड़ा है. मिली जानकारी अनुसार निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुभाष कुमार के निर्देश पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रचना भारतीय ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के प्रत्याशी ललिता मिश्रा पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला वीरपुर थाना में दर्ज करवाया है.

थाना कांड संख्या 121/17 के अनुसार उक्त प्रत्याशी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए वार्ड के विभिन्न हिस्सों में चुनाव प्रचार हेतु अपने चुनाव चिन्ह व अपना फोटो छपा पम्पलेट दीवारों, कटघरे सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर चिपकाया है जो राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का सरासर उल्लंघन का मामला है. जांच कार्यक्रम पदाधिकारी वसंतपुर के प्रतिवेदन 22 के आलोक में निर्वाची पदाधिकारी नगर पंचायत वीरपुर के पत्रांक 48 के आदेश पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वसंतपुर ने उक्त दोनों पत्रों के आलोक में थाना अध्यक्ष वीरपुर को प्रेषित सभी मूल साक्ष्य प्रतिवेदन सहित अभ्यर्थी ललिता मिश्रा के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया.

निवेदक श्यामानन्द मिश्र के द्वारा शालीवासा विद्यालय के उत्तर भवन, हवाई अड्डा द्वार, महिला कॉलेज के दीवार, कटघरा व अन्य घरों के दीवार पर पोस्टर चिपकाया गया है. जिसका वीडियो ग्राफी सहित सभी आवश्यक साक्ष्य दर्ज प्राथमिकी के साथ उपलब्ध करवाया गया है. दूसरी तरफ वार्ड नंबर 9 के प्रत्याशी मनोज भगत उर्फ़ मणि भगत ने वीरपुर थाना अध्यक्ष को एक आवेदन देकर अपनी प्राण रक्षा की गुहार लगायी है. वीरपुर थाना अध्यक्ष को दिए आवेदन में मणि भगत ने कहा है कि वार्ड नंबर 9 के ही प्रत्याशी अशोक पंकज से उनके जान को खतरा है. बताया कि उन्हें नामांकन से पूर्व अशोक पंकज चुनाव में उतरने से मना किया जा रहा था. मणि भगत ने आवेदन की प्रति वीरपुर थाना अध्यक्ष के अलावे निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ वीरपुर, मुख्यमंत्री बिहार, पुलिस अधीक्षक सुपौल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरपुर को सूचनार्थ व आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया है. इस बाबत पूछे जाने पर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि उनके पास अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है. जानकारी प्राप्त होते ही आवश्यक जांच व कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें