पंचायतीराज प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कर्मियों की उन्मुखीकरण कार्यशाला
Advertisement
महिलाओं के सम्मान का प्रतीक है शौचालय
पंचायतीराज प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कर्मियों की उन्मुखीकरण कार्यशाला निर्मली : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर भवन में सोमवार को पंचायतीराज प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कर्मियों की एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला डीडीसी अखिलेश कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम में मुखिया, वार्ड सदस्य, सीआरसीसी, बीआरसी, कॉर्डिनेटर, विकास मित्र, टोला […]
निर्मली : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर भवन में सोमवार को पंचायतीराज प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कर्मियों की एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला डीडीसी अखिलेश कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम में मुखिया, वार्ड सदस्य, सीआरसीसी, बीआरसी, कॉर्डिनेटर, विकास मित्र, टोला सेवक, पंचायत रोजगार सेवक, कृषि सलाहकार, इंदिरा आवास सहायक आदि उपस्थित थे. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत जिले में सामूहिक व्यवहार परिवर्तन के साथ अभियान चलाया जा रहा है.
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य खुले में शौच की प्रथा समाप्त कर लोगों को स्वस्थ व उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है. साथ ही महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान भी प्रदान करना है. गावों के खुले में शौच मुक्त होने के बाद सरकार द्वारा कुल 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है. डीडीसी ने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में निर्मली अनुमंडल के सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम संचालन किया जा रहा है.
विभागों व संस्थाओं का समन्वय कर अभियान को मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है. कहा कि निर्मली अनुमंडल अंतर्गत निर्मली प्रखंड का ओडीएफ के लिए लक्ष्य 14 हजार 494 निर्धारित है. जहां 10 हजार 362 परिवार खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. जबकि मरौना प्रखंड के कुल लक्ष्य 23 हजार 777 में से 7659 घरों में शौचालय निर्माण कार्य कराया जाना शेष हैं. अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि निर्मली प्रखंड के हरियाही व मरौना प्रखंड के बेलही पंचायत को खुले में शौचमुक्त कराया जा चुका है. निर्धारित समय से पूर्व अनुमंडल के दोनों प्रखंड खुले में शौच मुक्त घोषित हो जायेंगे. सरकार द्वारा लोगों के ही हित को ध्यान में रखकर यह अभियान चलाया गया है, जिससे गांव के हर घर में शौचालय हो और सभी उसका उपयोग कर बीमारियों से बचें.
लोग भी अब स्वच्छता के प्रति जागरूक हो चुके हैं और इसमें जनप्रतिनिधियों, उत्प्रेरकों व कर्मियों सहित आम जनता की सराहनीय भूमिका रही है. कार्यशाला का मंच संचालन मरौना कृषि समन्वयक राजेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर बीडीओ परशुराम सिंह, सुशील कुमार, मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विश्वनाथन, समीर, गुमान सिंह, रविंद्र कुमार चौपाल, विनय सिंह, प्रीति कुमारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement