छातापुर : थाना पुलिस ने एक किशोर के अपहरण मामले में नामजद एक महिला अभियुक्त की शनिवार देर संध्या गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी अररिया जिलान्तर्गत घुरना थानाक्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा गया है.
जानकारी देते थानाध्यक्ष ने बताया कि भागवतपुर निवासी हैदर अली ने अपने किशोर पुत्र के अपहरण हो जाने की घटना को लेकर थाना कांड संख्या 14/17 दर्ज कराया था. जिसमें गिरफ्तार की गई महिला अभियुक्त अफसाना खातुन उर्फ चुनियां घटना की मुख्य साजिशकर्ता है. बताया कि गिरफ्तार सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. शेष अन्य की गिरफ्तारी सहित अपहृत किशोर की बरामदगी जल्द ही कर ली जाएगी.