सोनवर्षा : इन दिनों शातिर अपराधी नवीन का इतना खौफ बना हुआ था कि पहले से अपराध की दुनिया में रह चुके अपराधी को भी उसका भय सता रहा था. आखिरकार पुलिस प्रशासन व अपराधी नवीन यादव के बीच चल रहे लुकाछिपी के खेल में पुलिस ने बाजी मारी व आमजनों में एकबार फिर विश्वास की आस जगाने में कामयाबी हासिल की है. सोनवर्षाराज.
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिर्रही गांव निवासी कुख्यात अपराधी नवीन यादव को सोनवर्षा थाना पुलिस ने साहपुर नवटोलिया के पूर्वी बहियार के मकई खेत से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इस तरह आखिरकार सोनवर्षा थाना पुलिस को सोहा गांव निवासी एलजी कंपनी के इंजीनियर कुमार अमित रंजन उर्फ नीलेश हत्याकांड के नामजद अभियुक्त नवीन यादव को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक कट्टा सहित तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
घटना के ठीक छठे दिन पुलिस ने अपराधी को धड़-दबोचा. गिरफ्तारी के तत्काल बाद नवीन यादव की निशानदेही पर उसके अन्य साथी नवटोलिया निवासी बलराम यादव व आशीष यादव के घर पर छापेमारी की गयी, लेकिन दोनों फरार हो गये. मालूम हो कि गिरफ्तार अपराधी पर गोलीबारी व आगजनी करने सहित हत्या और रंगदारी के मामले में सोनवर्षा व सौर बाजार थाना पुलिस को बीते एक हफ्ते से तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी से आमजनों ने बड़ी राहत की सांस ली है. जिले के आरक्षी अधीक्षक अश्विनी कुमार के नेतृत्व में नवटोलिया पूर्वी बहियार में सोनवर्षा थाना, काशनगर ओपी, बसनही थाना सहित जिले के विभिन्न थानों के पुलिस बल के साथ घंटों मशक्कत के बाद अपराधी को गिरफ्तार किया जा सका.