17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का विकास ही राज्य सरकार का सपना है : विजेंद्र

छातापुर : गांव, गरीब, मजदूर, किसान को सस्ते दरों पर बिजली मुहैया करायी जायेगी. ग्रामीण क्षेत्रों के बीपीएल परिवारों के लिए भी बिजली दरों में बहुत कम बढ़ोतरी की गयी है. उक्त बातें सूबे के उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रीड उपकेंद्र में कही. मंत्री श्री यादव ने कहा […]

छातापुर : गांव, गरीब, मजदूर, किसान को सस्ते दरों पर बिजली मुहैया करायी जायेगी. ग्रामीण क्षेत्रों के बीपीएल परिवारों के लिए भी बिजली दरों में बहुत कम बढ़ोतरी की गयी है.
उक्त बातें सूबे के उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रीड उपकेंद्र में कही. मंत्री श्री यादव ने कहा कि उर्जा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए बिहार राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. जो गर्व का विषय है. उन्होंने राज्य सरकार के इरादे को स्पष्ट करते हुए कहा कि वर्ष 2018 तक घर-घर में बिजली सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे पुरा करने के लिए युद्ध स्तर काम चल रहा है. बिजली खरीद से लेकर भंडारण तथा वितरण व्यवस्था का संसाधन स्थापित किया जा रहा है.
कहा कि 15 साल में 155 ग्रीड उपकेंद्र स्थापित किये गये हैं. जहां बिजली खरीद कर भंडारण किया जाता है. ग्रीड में एक लाख 32 हजार उर्जा का भंडारण कर वहां से उर्जा उपकेंद्र(पीएसएस) को 33 हजार उर्जा की आपूर्ति की जाती है. फिर पीएसएस से 11 हजार वोल्टेज का संचरण लाईन बिछा कर ट्रांसफर्मर के माध्यम से उपभोक्ताओं को विद्युत सेवा प्रदान की जाती है. उन्होंने कहा कि ग्रीड उपकेंद्र मेन केनाल की तरह ही होता है.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए श्री यादव ने कहा कि बिहार के साथ उनका रवैया उदासीन रहा है. कहा कि खुले बाजार में बिजली की कीमत मात्र तीन रूपये 70 पैसे है. जबकि केंद्र सरकार बिहार को पांच रूपये 40 पैसे की दर से बिजली बेचती है. कहा कि बिहार सरकार ने इस वर्ष तीन हजार करोड़ रूपये का अनुदान दिया है ताकि उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर विद्युत आपूर्ति की जा सके. इतना ही नहीं बिजली खरीद के लिए प्रत्येक माह चार सौ करोड़ की राशि खर्च करती है. श्री यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले कुछ महीनों से बिद्युत बिल विपत्र में गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिल रही है. जिसके सुधार के लिए उन्होंने विपत्र में गड़बड़ी की शिकायत लोक शिकायत निवारण अधिनियम कार्यालय में करने की सलाह दी. गणपतगंज से परवाहा तक बनने वाली सड़क सरायगढ, लालगंज, मिरदौल होकर जायेगी. उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, अस्पताल व स्कूल की समुचित उपलब्धता उनका सपना रहा है और बिहार सरकार द्वारा इन क्षेत्रों में उन्नति के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. ताकि बिहार वासियों को समूचित सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराया जा सके. श्री यादव ने नवनिर्मित जीएसएस का जायजा लिया और मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. मौके पर एसपी डाॅ कुमार एकले, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, दिलेश्वर कामैत, जदयू जिलाध्यक्ष रामविलास कामत समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें