सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित एक्सिस बैंक शाखा के समीप से शुक्रवार को दो अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा एक अन्य बाइक की डिक्की तोड़ 71 हजार रुपये उड़ा लिया. हालांकि घटना के बाबत सदर थाना में अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. जबकि पीड़ित की पहचान भी नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से रुपये की निकासी कर निकला था.
इसी क्रम में उसकी बाइक पंक्चर हो गयी और एक्सिस बैंक शाखा के समीप वह बाइक खड़ी कर पंक्चर ठीक कराने लगा. जैसे ही वह बाइक के समीप से खिसका, एक बाइक पर सवार दो युवकों ने डिक्की तोड़ कर रुपये उड़ा लिया. हालांकि कुछ लोगों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दोनों भागने में सफल रहे. प्रभारी सदर थानाध्यक्ष सह सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. लेकिन कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.