वीरपुर : मंगलवार को रतनपुरा पुलिस को शराब की तस्करी मामले में बड़ी कामयाबी मिली. गुप्त सूचना के आधार पर रतनपुरा पुलिस ने रतनपुरा पेट्रोल पंप के समीप एक सवारी गाड़ी से 29 बोतल शराब के साथ तीन महिला समेत चार शराब कारोबारी पकड़े गये. रतनपुरा थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चौपाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार सवारी गाड़ी की तलाशी ली गयी.
तलाशी के दौरान उक्त सवारी गाड़ी में रखे बोरी से 29 बोतल नेपाली शराब जब्त किया गया. पकड़े गए कारोबारी की पहचान राघोपुर थानाक्षेत्र के नरहा निवासी 45 वर्षीय सरोज कुमार यादव, राघोपुर थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी 70 वर्षीय धनेश्वरी देवी, 37 वर्षीय संतोलिया देवी और 36 वर्षीय सावित्री देवी के रूप में की गयी है.
पूछताछ करने पर सभी कारोबारियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने चारों शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. छापेमारी दल में हवलदार मनोरंजन सिंह, सिपाही महेंद्र पासवान, श्याम कुमार, महादेव प्रसाद यादव, बिंदेश्वर प्रसाद यादव आदि शामिल थे.