छातापुर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को संपन्न हुई. संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समान काम के बदले समान वेतन की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही आगामी निर्धारित आंदोलनों को सफल बनाने हेतु रणनीति तैयार की गई. बैठक में अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन की मांग जब तक पूरा नहीं हो जाता है.
तबतक चरणबद्ध आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया. इसके तहत आगामी 17 अप्रैल को जिला मुख्यालय में धरना कार्यक्रम निर्धारित है. 18 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. जिसके बाद 19 अप्रैल से शिक्षक संघ के द्वारा सभी विद्यालयों में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया जाएगा. बैठक में संघ के प्रदेश प्रतिनिधि रमेश कुमार यादव, जिला प्रतिनिधि धीरज कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे.