थानाध्यक्ष पर लगाया परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप
Advertisement
वायुसेना कर्मी ने लगायी एसपी से न्याय की गुहार
थानाध्यक्ष पर लगाया परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप सुपौल : मरौना थाना क्षेत्र के ब्रह्मोत्तर निवासी वायु सेना कर्मी राम नरेश यादव ने पुलिस अधीक्षक डाॅ कुमार एकले से मिल कर थानाध्यक्ष की शिकायत की है. साथ ही पुलिस अधीक्षक से परिवार को उचित सुरक्षा मुहैया कराने व थानाध्यक्ष के विरुद्ध उचित कार्रवाई […]
सुपौल : मरौना थाना क्षेत्र के ब्रह्मोत्तर निवासी वायु सेना कर्मी राम नरेश यादव ने पुलिस अधीक्षक डाॅ कुमार एकले से मिल कर थानाध्यक्ष की शिकायत की है. साथ ही पुलिस अधीक्षक से परिवार को उचित सुरक्षा मुहैया कराने व थानाध्यक्ष के विरुद्ध उचित कार्रवाई की भी मांग की है. श्री यादव ने कहा है कि वह विगत 16 वर्षों से भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं और अक्सर घर से बाहर रहते हैं. फिलहाल उनकी ड्यूटी कानपुर में है. आरोप लगाया कि मरौना पुलिस उनकी
गैरहाजिरी में परिवार को प्रताड़ित करती है. गत तीन मार्च को बिना किसी वारंट के रात करीब 11 बजे पुलिस उनके घर घुस आयी और घर के सभी महिला व पुरुष के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट करने लगी. पुलिस ने बिना किसी बात के उनके परिवार के विरुद्ध कांड संख्या 26/17 भी दर्ज कर लिया. बताया कि इससे पूर्व भी आवेदक के विरुद्ध मरौना पुलिस ने कांड संख्या 104/16 व 106/16 दर्ज कर लिया. जिसमें उन पर रंगदारी का झूठा आरोप लगाया. श्री यादव ने पूरे प्रकरण को पुलिस द्वारा परिवार को प्रताड़ित करने वाला बताया है.
हैरान-परेशान है पूरा परिवार : सामान्य तौर पर पुलिस की भूमिका आम लोगों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को स्थापित करने की होती है. लेकिन मरौना थाना पुलिस की कार्यशैली से वायु सेना कर्मी राम नरेश यादव का परिवार हैरान-परेशान है. श्री यादव ने बताया कि बीते एक वर्ष से मरौना पुलिस लगातार किसी न किसी बहाने उनके परिवार को परेशान करने का भरसक प्रयास कर रही है. जिसको लेकर कई बार वरीय पुलिस अधिकारियों से गुहार लगायी गयी है. लेकिन तीन मार्च की पुलिसिया हरकत से परिवार के सदस्यों में खौफ का माहौल है. यही कारण है कि वह विशेष तौर पर कार्यालय से अवकाश प्राप्त कर एसपी से गुहार लगाने आये हैं. बताया कि वायु सेना में वह तकनीकी शाखा में कार्यरत हैं और पूरे वर्ष में महज 35 से 40 दिन का अवकाश प्राप्त होता है. लेकिन परिवार की समस्या को देखते हुए उन्हें अवकाश लेकर घर आना पड़ा है. उन्होंने एसपी से पूरे मामले में उचित पहल की मांग की है.
मामले को गंभीरता से लिया गया है. विभागीय स्तर से इस प्रकरण में एक पुलिस अधिकारी को निलंबित भी किया गया है. थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें. कुछ भी गलत होने पर संबंधित पुलिस अधिकारी व कर्मी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
डाॅ कुमार एकले, पुलिस अधीक्षक, सुपौल
एसडीपीओ से भी कर चुके हैं लिखित शिकायत
आवेदक श्री यादव ने बताया कि तीन मार्च की घटना के बाबत निर्मली एसडीपीओ संतोष कुमार से मिल कर भी लिखित व मौखिक शिकायत की गयी है. जिसमें दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. आवेदक ने बताया कि एसडीपीओ द्वारा एसपी से आदेश प्राप्त होने के उपरांत कार्रवाई की बात कही जा रही है. वायु सेना कर्मी ने सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए निर्मली एसडीपीओ को इस बाबत निर्देशित करने का अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement