सुपौल (निर्मली) : बिहारके सुपौल में गस्तीपर निकले निर्मली पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनशेड़ियों को धर दबोचा और पावर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांचोपरांत पुलिस हिरासत में ले लिया. घटना के संबंध में दारोगा सुरेश प्रसादनेबतायाकिदोनों के खिलाफ थाना में केस दर्जकरलिया गया है. दर्ज केस की जांच थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने स्वयं ग्रहण किया.
दर्ज केस में कहा गया है कि शहर के वार्ड नंबर 2 निवासी 48 साल के संजय कुमार सदा और 27 साल के शिवनंदन सदा नशे की हालत में अपने मुसहरी मोहल्ले में हंगामा कर रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना गस्ती करने वाली पुलिस टीम को दी गई.जिसकेबाद पुलिसकीटीमद्वारा दोनों नशेड़ियों को गिरफ्तार कर थाना पर लाया गया. जहां वरीय पुलिस अधिकारी की उपस्थित में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से नशेड़ियों की जांच की गयी.
जांच में संजय सदा 57 एवं शिवनंदन सदा 99 मिलीग्राम प्रति 100 मिलीलीटर की मात्रा के अनुसार नशा लेने की पुष्टि हुई. पुलिस अधिकारी ने पूछताछ के उपरांत दोनों को हिरासत में बंद कर दिया. एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया जाएगा.