29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्व्यवहार मामले में मुखिया संघ ने की निंदा

छातापुर : लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव के आवासीय परिसर में रविवार को प्रखंड मुखिया संघ की बैठक हुई. प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकांश पंचायतों के मुखिया शामिल हुए. बैठक के दौरान सभी मुखिया ने गत रविवार को दो पक्षों […]

छातापुर : लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव के आवासीय परिसर में रविवार को प्रखंड मुखिया संघ की बैठक हुई. प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकांश पंचायतों के मुखिया शामिल हुए. बैठक के दौरान सभी मुखिया ने गत रविवार को दो पक्षों के बीच मिट्टी काटने को लेकर हुए झड़प मामले की सूचना पर पहुंचे जिप सदस्या पति उपेंद्र प्रसाद सिंह के साथ हुई घटना पर नाराजगी जाहिर की.

श्री यादव ने बताया कि किसी भी घटना की जानकारी मिलने बाद घटना स्थल पर पहुंचना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेवारी होती है. लेकिन

भीड़ द्वारा मामले को ठंडा करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों को ही बंधक बना लिया जाना या अपमानित करना बर्दाश्त के योग्य नहीं है. इस दौरान मनरेगा योजना मद में लंबे समय से राशि के आवंटन नहीं रहने पर भी आक्रोश व्यक्त किया गया. मनरेगा मजदूरों के खाते में पारिश्रमिक का अंतिम भुगतान 15 जनवरी को हुआ था. जबकि इधर लंबी अवधि बीत जाने के बावजूद भुगतान अब तक नहीं हो पाया है. साथ ही ग्राम पंचायत को पंचम व चौदहवीं वित्त आयोग की मिलने वाली अधिकांश राशि की कटौती कर सात निश्चय योजना में दे दिये जाने पर राज्य सरकार की निंदा की गई. राज्य सरकार के इस निर्णय से ग्राम पंचायत की शक्ति का विकेंद्रीकरण हो गया है. इस अवसर पर सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबु,सदानंद चौधरी,श्यामदेव कामैत, सरयूग प्रसाद मंडल,पंकज कुमार यादव आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें