Advertisement
बकरी चरने के विवाद में मारपीट, मौत
सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के बसुआ गांव में खेत में बकरी चरने को लेकर हुआ विवाद इतना गहरा गया कि बकरी पालक सरयुग राम की जान चली गयी. पत्थर से हुए हमले में सरयुग की मौत हो गयी. मृतक के पुत्र अर्जुन राम के फर्द बयान पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 154/17 दर्ज […]
सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के बसुआ गांव में खेत में बकरी चरने को लेकर हुआ विवाद इतना गहरा गया कि बकरी पालक सरयुग राम की जान चली गयी. पत्थर से हुए हमले में सरयुग की मौत हो गयी. मृतक के पुत्र अर्जुन राम के फर्द बयान पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 154/17 दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है. घटना बुधवार शाम की बतायी जाती है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बसुआ निवासी सरयुग राम (50) की बकरी का बच्चा नथुनी राम के खेत में चला गया था. इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई.
आरोप है कि नथुनी राम, इंद्रजीत राम, राजेश कुमार राम, उमेश राम व अरविंद कुमार राम द्वारा पहले सरयुग सहित उसके परिजनों से गाली-गलौज की गयी. इसके बाद लाठी-डंडे से सरयुग की पिटाई की गयी. इस दौरान उमेश राम ने सरयुग पर पत्थर से वार कर दिया.
इससे उसके कान व नाक से रक्तस्राव होने लगा. बाद में परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन दरभंगा ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजन शव को लेकर घर लौट गये. सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पुत्र का फर्द बयान दर्ज किया. वहीं शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया गया. सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा कांड दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement