त्रिवेणीगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा अनुमंडल मुख्यालय स्थित बनाये गये तीन केंद्रों पर परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, डीइओ मो हारुण, डीसीएलआर गोपाल कुमार, सीओ वीरेंद्र कुमार झा ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल मुस्तैद दिखे.
परीक्षा के दौरान थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा सदल बल सभी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करते रहे. प्रथम पाली की परीक्षा में उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज केंद्र पर 431 परीक्षार्थी में तीन अनुपस्थित रहे. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 460 परीक्षार्थी में छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं पवित्र हृदय उच्च विद्यालय लतौना मिशन केंद्र पर 112 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. दूसरी पाली कंप्यूटर विषय की परीक्षा में उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर एक-एक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.