27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लौटी भाजपा, तो कोसी को बनायेंगे काशी : नित्यानंद

सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक गांव गोद लेने का किया आह्वान जिले से एक गरीब बेटी का पूरा भरण-पोषण, शिक्षा व विवाह तक की जिम्मेवारी उठायेंगे सुपौल : भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहां केवल कार्यकर्ताओं की ही चलेगी. पार्टी पदाधिकारियों का संबल भी कार्यकर्ता ही हैं. अगर कार्यकर्ताओं ने ठान लिया, तो बिहार में अगली […]

सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक गांव गोद लेने का किया आह्वान

जिले से एक गरीब बेटी का पूरा भरण-पोषण, शिक्षा व विवाह तक की जिम्मेवारी उठायेंगे
सुपौल : भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहां केवल कार्यकर्ताओं की ही चलेगी. पार्टी पदाधिकारियों का संबल भी कार्यकर्ता ही हैं. अगर कार्यकर्ताओं ने ठान लिया, तो बिहार में अगली सरकार भाजपा की ही होगी. यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने शनिवार को मुख्यालय स्थित पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब परिसर में आयोजित संकल्प दिवस कार्यक्रम के दौरान कही.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में भाजपा की वापसी हुई, तो कोसी को काशी बनाया जायेगा. यह पूजनीय धरती है और इसकी उस गरिमा को पुन: स्थापित किया जायेगा, जिसे स्वार्थ व कुंठित राजनीति ने पिछड़ा बना रखा है. कहा कि पार्टी को तन, मन व धन चाहिए. लेकिन, पार्टी की मजबूती के लिए उन्हें कार्यकर्ताओं के तन-मन की आवश्यकता है.
श्री राय ने कहा कि हम कबीर को माननेवाले हैं और ‘जो घर जारे आपना, चले हमारे साथ’ में विश्वास रखते हैं. ऐसे में कार्यकर्ता बेतुकी इच्छा न रखें, लेकिन पार्टी की सत्ता में वापसी हुई तो इतना तय है कि उन्हें अपमानित नहीं होना पड़ेगा. पार्टी कार्यकर्ताओं का गौरव विकास योजनाओं से है और कोसी महासेतु से है. केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल गरीबों के लिए 70 योजनाएं चलायी जा रही हैं, जो भाजपा कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाती है. पीएम स्वयं कहते हैं ‘सीमा पर देश की रक्षा जवान व देश के भीतर समाज की रक्षा भाजपा कार्यकर्ता करते हैं’. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेवारी मिली है. उन्होंने संकल्प दिवस के मौके पर सभी कार्यकर्ताओं को एक गांव गोद लेने का आह्वान किया. वहां कोई भी एक काम का बीड़ा उठाएं और उसे पूरा करेंगे. इसके बाद पार्टी का प्रदेश नेतृत्व आपकी हर बात सुनेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की संतुष्टि राजनीतिक सुख में नहीं, बल्कि मानव सेवा में है.
यही कारण है कि पार्टी कार्यकर्ता मोक्ष प्राप्ति की नहीं, बल्कि भारत भूमि पर ही बार-बार जन्म लेने की कामना रखते हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को जिले में एक सबसे गरीब बेटी के तलाश की जिम्मेवारी सौंपी. उन्होंने कहा है कि उसका पूरा भरण-पोषण, शिक्षा व विवाह तक की जिम्मेवारी वे गोद लेकर स्वयं उठायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें