17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लोगों से 72 हजार रुपये की लूट

सुपौल/पिपरा : सदर अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पहली घटना जिला मुख्यालय के महावीर चौक के समीप अवस्थित उदयचंद धर्मशाला के समक्ष घटी, जहां बैंक ऑफ इंडिया महावीर चौक शाखा से 48 हजार रुपये की निकासी कर लौट रहे सेवानिवृत्त शिक्षक […]

सुपौल/पिपरा : सदर अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पहली घटना जिला मुख्यालय के महावीर चौक के समीप अवस्थित उदयचंद धर्मशाला के समक्ष घटी, जहां बैंक ऑफ इंडिया महावीर चौक शाखा से 48 हजार रुपये की निकासी कर लौट रहे सेवानिवृत्त शिक्षक से बाइक सवार अपराधियों ने रुपये छीने व फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड नौ विद्यापुरी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक विजय नाथ झा को बाइक पर सवार दो लोगों ने ठोकर मारी दी. जिससे वह सड़क पर ही गिर गये,

जबकि बाइक सवार अपराधियों ने उनके हाथ से झोला छीन चिल्ड्रेन पार्क की ओर भाग निकले. घटना में श्री झा घायल हो गये. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बाद में सूचना पर पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार व सदर थाना के अनि ब्रजेश कुमार चौहान सदर अस्पताल पहुंचे तथा पीड़ित का बयान दर्ज किया. पीड़ित के अनुसार बैंक शाखा से 48 हजार रुपये की निकासी के बाद झोला में रुपये रख कर वह घर जा रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने बाइक से ठोकर मार कर उन्हें जख्मी कर दिया. जबकि उनके हाथ से झोला छीन कर फरार हो गया. सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले का अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है.

शोर मचाने पर जुटी भीड़‍: इधर, पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर मसजिद के समीप बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने झपट्टा मार कर एक महिला का पर्श छीन लिया और भाग निकले. महिला के पर्श में 27 हजार रुपये, पहचान पत्र व आधार कार्ड था. महिला द्वारा शोर मचाने पर लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. हालांकि बाइक सवार भाग में सफल रहा. थाना में दिये आवेदन में महेशपुर पंचायत के जीवछपुर गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी उर्मिला देवी मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया पिपरा बाजार शाखा से 24 हजार रुपये की निकासी की थी. जबकि पूर्व से ही उसके पर्श में तीन हजार रुपये थे. बैंक से राशि निकासी के बाद उर्मिला ऑटो से महेशपुर बाजार उतरी और गांव की ओर जा रही थी. इसी क्रम में बाजार स्थित मसजिद के समीप बाइक पर सवार दो अज्ञात झपटमार गिरोह के अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और भाग निकले. थानाध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें