आठ परीक्षा केंद्रों पर रविवार को पांच हजार 536 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी, परीक्षा आज
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित आठ परीक्षा केंद्रों पर रविवार को चार चरणों में आयोजित होने वाली प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराये जाने हेतु संबंधित केंद्रों पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश भी जारी किया गया है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उक्त परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न विद्यालयों को बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर कुल पांच हजार 536 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की अवधि का वीडियोग्राफी भी करवाया जायेगा. मालूम हो कि जिला मुख्यालय स्थित बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर 29 जनवरी, पांच, 19 व 26 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जायेगी.