निर्मली : थाना क्षेत्र के पश्चिमी कोसी रिंग बांध सह सड़क पर मंगलवार को पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने 90 बोतल नेपाली निर्मित शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मधुबनी जिले के लक्ष्मिनिया गांव से नेपाली निर्मित शराब की बड़ी खेप आ रही है. जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को पेट्रोल पंप के समीप दोनों महिलाओं के सिर पर लदे बोरा व झोला में शराब की बोतलें बरामद की गयी.
बताया कि पुलिस को देख दोनों महिलाएं भागने लगी. लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बताया कि महिला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 09 निवासी स्व राजू पासवान की पत्नी श्यामो देवी व गंगा पासवान की पत्नी अनारो देवी की गिरफ्तारी की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं के पास से 300 एमएल की 90 बोतल देशी शराब बरामद की गयी है. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.