उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव के सरकारी मैदान पर क्रिकेट खेल का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों का गेंद खाद दुकान में जाने के कारण दुकानदार ने दबिया से गेंद को काट दिया. गेंद काटे जाने का विरोध कर रहे खिलाड़ी को दुकानदार द्वारा पिटायी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में खिलाड़ी द्वारा उदाकिशुनगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाना को दिये आवेदन में खिलाड़ियों ने कहा है कि लक्ष्मीपुर पंचायत के सरकारी मैदान क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा क्रिकेट खेल का अभ्यास किया जा रहा था. इस बीच गेंद स्थानीय एक खाद दुकान में चला गया.
इस पर दुकानदार द्वारा गेंद को दबिया से काट दिया गया. जब खिलाड़ी द्वारा गेंद काटे जाने का विरोध किया गया तो दुकानदार द्वारा खिलाड़ी की पिटाई कर दी गयी. इससे गुस्साये सभी खिलाड़ी दुकानदार से मारपीट का विरोध जताया तो बात और बढ गई. इसके पश्चात खिलाड़ी द्वारा जख्मी खिलाड़ी को लेकर थाना पहुंच कर थाना में आवेदन देकर खाद दुकानदार संतोष कुमार, वार्ड सदस्य मंतोष कुमार, पवन यादव के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया. शिकायत आवेदन में जख्मी सिंटू कुमार ने खेल को लेकर मारपीट करने और जाती सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है.