मरौना : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को आगामी 21 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखला की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मी शामिल थे. बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नशा मुक्त बिहार निर्माण को लेकर आगामी 21 जनवरी को मानव शृंखला का निर्माण किया जाना है.
जिसमें सभी जनप्रतिनिधि व कर्मी निर्धारित स्थल पर ससमय पहुंच कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभावें. वहीं कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायतवार मानव शृंखला का आयोजन किया जाना है, जिसका संचालन 32 सेक्टरों में विभक्त कर सेक्टर पदाधिकारी के नेतृत्व में मानव शृंखला को सफल बनाया जायेगा. कहा कि बेलही पंचायत में निर्मली बाबा फ्यूल सेंटर से मुंगराहा पुल, ललमनियां पंचायत में मुंगराहा पुल से लालपुर अंतिम टोला, सिसौनी पंचायत में लालपुर अंतिम टोला से तौफिर चौक, कदमाहा पंचायत में तौफिर चौक से बेलहा रोड, बड़हारा पंचायत में बेलहा रोड से सिमराहा चौक, सरोजाबेला पंचायत में सिमराहा चौक से बनरझूला मोड़, घोघररिया पंचायत में छर्रापट्टी रोड, परिकोंच पंचायत में बसखोड़ा रोड, कमरैल पंचायत में असर्फी यादव के कामत, हड़री पंचायत में गनौरा उच्च विद्यालय, गनौरा पंचायत में गनौरा पश्चिम बेला टोला, मरौना दक्षिण पंचायत में मरौना थाना पुल तथा मरौना उत्तर पंचायत में भलुआही चौक तक
पंचायतवार मानव शृंखला आयोजित कर नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. बीडीओ श्री कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, जीविका दीदी, शिक्षकों व कर्मियों सहित आमजन से इस मानव शृंखला में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इसे सफल बनाने की अपील की. मौके पर एसडीपीओ संतोष कुमार, नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार, बीइओ शिवजी मंडल, सीओ कृष्ण कुमार, उपप्रमुख मो. दाउद, जीविका बीपीएम संजय कुमार झा, राजद नेता जितेन्द्र कुमार, मुखिया अशोक कुमार यादव सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि व कर्मी सहित आमजन उपस्थित थे.