दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म पर रोष
Advertisement
कैंपस की आजादी पर है पाबंदी माले कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म पर रोष सुपौल : रोहित वेमुला के पहले शहादत दिवस व वैशाली की दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के खिलाफ आइसा, इनौस, ऐपवा व भाकपा माले ने मंगलवार को धरना व प्रदर्शन किया. राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत जीतेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय द्वार पर आयोजित […]
सुपौल : रोहित वेमुला के पहले शहादत दिवस व वैशाली की दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के खिलाफ आइसा, इनौस, ऐपवा व भाकपा माले ने मंगलवार को धरना व प्रदर्शन किया. राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत जीतेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय द्वार पर आयोजित धरना-प्रदर्शन में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव सह आइसा इनौस के जिला प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद देश के सभी स्कूल, कॉलेजों से लेकर विश्व विद्यालयों तक में कैंपस की आजादी पर पाबंदी, जातीय उत्पीड़न व भेदभाव की घटनाओं की बाढ़ आ गयी है. इस दौरान हैदराबाद विश्व विद्यालय में पांच दलित छात्रों को इसलिये प्रशासन का कोपभाजन बना पड़ा कि उन्होंने अपने एक शिक्षक द्वारा किये गये जातिगत भेदभाव व उत्पीड़न को सोशल मीडिया पर डाल दिया था.
लखनऊ के बाबा साहेब भीमराव अांबेडकर विश्व विद्यालय में आठ दलित छात्रों को इसलिये निष्कासित कर दिया गया कि वो आरक्षण को बचाने तथा कैंपस में आरएसएस के हमलों का विरोध कर रहे थे. बीएचयू में 24 घंटे लाइब्रेरी खुलवाने के लिये आंदोलन कर रहे छात्रों को प्रशासन द्वारा निष्कासित कर दिया गया. वहीं इलाहाबाद विश्व विद्यालय में आंबेदकर के विचारों पर आयोजित संगोष्ठी में एबीवीपी ने हंगामा मचाया तथा डीयू में भी आइसा नेताओं, आम छात्रा तथा वहां के शिक्षकों के उपर एबीवीपी के नेताओं के द्वारा हमले जारी हैं.
वक्ताओं ने कहा कि मोदीजी की तरह बिहार में नीतीश कुमार ने भी सबसे पहले एससी/एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली उच्च और तकनीकी शिक्षा की छात्रवृति को खत्म कर छात्रों को पढ़ाई से वंचित कर दिया. उसके बाद हाल ही में मुजफ्फरपुर के डीएवी स्कूल के दलित छात्र उत्तम की पिटाई उसके सहपाठियों के द्वारा की गयी. 08 जनवरी 2017 को वैशाली के राजकीय आंबेदकर कन्या आवासीय विद्यालय की एक दलित छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी, जिसके आरोपी अभी तक फरार है. वहीं प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है.
वक्ताओं ने रोहित वेमुला की शहादत को याद करते हुए सभी साथियों से एकजुट होकर साथी नजीव के न्याय की मांग को बुलंद करने का आह्वान किया. धरना को भाकपा माले नेता कॉ सत्यनारायण मुखिया, कॉ सरोज कांत झा, कॉ नज्जो, गुनेश्वर मंडल, बबन यादव, आइसा नेता चंद्र किशोर यादव, शिव नारायण यादव, सुनील कुमार सुमन, सुनील शर्मा, बैजनाथ साह, कपलेश्वर यादव, सुमन कुमार, निर्माण मजदूर नेता शंभू यादव, संजय सादा, सुरज सादा, एपवा नेत्री लीला देवी, नीलम देवी, मंझली देवी, रेखा देवी अमेरिका देवी, कौशल्या देवी, जिरिया देवी आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement