23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की सतर्कता से गिरोह का हुआ भंडाफोड़, पिस्तौल के साथ चोर गिरफ्तार

छातापुर : थाना पुलिस की तत्परता और कार्यकुशला से इन दिनों चोर एवं लुटेरे गिरोह के बीच शामत आ गयी है. बीते एक माह के अंदर लगातार कई गिरोहों के उद्भेदन और माल के साथ कई अपराधियों को दबोचे जाने के बाद पुलिस ने सोमवार को एक और बड़े चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया […]

छातापुर : थाना पुलिस की तत्परता और कार्यकुशला से इन दिनों चोर एवं लुटेरे गिरोह के बीच शामत आ गयी है. बीते एक माह के अंदर लगातार कई गिरोहों के उद्भेदन और माल के साथ कई अपराधियों को दबोचे जाने के बाद पुलिस ने सोमवार को एक और बड़े चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया है. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार की संध्या राजेश्वरी ओपीन्तर्गत कटही गांव में छापेमारी किया.

गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में पुलिस को भारी तब मिली जब एक शातिर चोर को देशी पिस्तौल के साथ धर दबोचा और उसके घर से चोरी की तकरीबन तीन लाख मूल्य से अधिक की संपत्ति को बरामद किया गया. छापेमारी दल में राजेश्वरी ओपी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, एएसआई संजय कुमार एवं सुभाष ओझा सशस्त्र बल के साथ शामिल थे. पुलिस की माने तो गिरफ्त में आये शातिर 35 वर्षीय धनराज मंडल चोर गिरोह का सरगना है.
इस गिरोह ने विभिन्न थानाक्षेत्रों में बीते कई वर्षों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसके पकड़ में आने के बाद कई घटनाओं के उद्भेदन की संभावना बनी है. वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है.
सोमवार को राजेश्वरी ओपी परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छातापुर एवं ओपी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल हुई है. देशी पिस्तौल के साथ धराया धनराज मंडल के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 14/17 दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है. बताया कि बीते 31 दिसंबर को चुन्नी निवासी अशोक सिंह के घर चोरी हुए कुछ सामग्री की बरामदगी भी हुई. बरामद सामान में देशी रिवाल्वर के अलावे सोने चांदी के जेवरात, तीन दर्जन मोबाइल, महंगे वस्त्र, जैकेट, पीतल व तांबा के बर्तन, सिलाई मशीन,ज्वेलर्स का मापक तराजु, रेडिमेड सर्ट पेंट,बायट्री, डीभीडी, लोहे के दर्जनों धारदार हथियार, औजार, बाइक का एक दर्जन चाभी सहित अन्य उपयोगी सामग्री बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद सामग्री के सत्यापन हेतु आस पड़ोस के थाना को सूचना दी गयी है. ताकि घटित चोरी के मामलों का उद्भेदन हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें