सुपौल : 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में एक बार फिर सुपौल की भागीदारी होगी. बतौर एनसीसी पदाधिकारी स्थानीय बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका नीतू सिंह समारोह के परेड में शामिल होंगी. दरअसल बिहार-झारखंड निदेशालय पटना द्वारा दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह के लिए महिला अधिकारी के एक दल का चयन किया गया है.
इसमें 4-बिहार गर्ल्स बटालियन सहरसा अंतर्गत बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय की एनसीसी ऑफिसर नीतू सिंह को महिला दल के अधिकारी के रूप में चुना गया है. दल में बिहार-झारखंड के कुल 115 कैडेट शामिल हैं. नीतू सिंह दिल्ली में आयोजित परेड में छठी बार बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी. इससे पूर्व वर्ष 2007, 2009, 2011 व 2013 में बतौर महिला अधिकारी परेड में शामिल हो चुकी हैं, जबकि 1984 में रमेश झा महिला महाविद्यालय सहरसा के एनसीसी कैडेट के रूप में वह दिल्ली में परेड में शामिल हो चुकी हैं. महिला दल की अधिकारी नीतू सिंह ने बताया कि दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में बिहार-झारखंड के सभी पांच एनसीसी विंग के कैडेट का चयन किया गया है.
इन्हें लगभग दो माह तक दानापुर आर्मी कैंप में सैनिकों के साथ उच्च कोटि का प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट का संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक से चरित्र सत्यापन करने के उपरांत ही अंतिम चयन किया गया है. बताया कि दिल्ली में देश के सभी 17 एनसीसी निदेशालय के चयनित कैडेट के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस क्रम में बिहार-झारखंड के एनसीसी कैडेट भी स्थानीय कला-संस्कृति और सभ्यता का प्रदर्शन करेंगे. नीतू सिंह ने बताया कि दिल्ली में 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भी कैडेट शामिल होंगे. एनसीसी कैडेटों का दल समारोह में सहभागिता के लिए दिल्ली पहुंच चुका है. दल पुन: 30 जनवरी को दिल्ली से वापस रवाना होगा.