23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम की अध्यक्षता में हुई मासिक समीक्षा बैठक

बैठक को संबोधित करते जिला पदाधिकारी. सुपौल : जिला स्तरीय समन्वय समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक सोमवार को डीएम बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई. समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में संपन्न बैठक में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), मुख्यमंत्री पक्की नाली-गली योजना, इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), कोसी पुनर्वास, धान अधिप्राप्ति, डीजल अनुदान, बैंकिंग, जीविका व […]

बैठक को संबोधित करते जिला पदाधिकारी.

सुपौल : जिला स्तरीय समन्वय समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक सोमवार को डीएम बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई. समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में संपन्न बैठक में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), मुख्यमंत्री पक्की नाली-गली योजना, इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), कोसी पुनर्वास, धान अधिप्राप्ति, डीजल अनुदान, बैंकिंग, जीविका व मनरेगा की प्रगति की समीक्षा की गयी.
स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के तहत जिले में कुल 23 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री पक्की नाली-गली योजना अंतर्गत सरकार से प्राप्त आवंटन को मार्च 2017 तक किया जाना है. इंदिरा आवास योजना अंतर्गत प्रथम किस्त के प्राप्त लाभुकों को द्वितीय किस्त की सहायता राशि के नियमानुसार भुगतान कराते हुए अपूर्ण इंदिरा आवासों को तीव्र गति से पूर्ण कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया. कोसी पुनर्वास की प्रगति काफी धीमी रहने के कारण खेद प्रकट करते हुए अपूर्ण आवासों को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया. बैठक में इस योजना अंतर्गत निर्माणाधीन शौचालय को तीव्र गति से पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गयी. मौके पर डीडीसी, डीआरडीए के निदेशक, सभी एसडीओ, बीडीओ के साथ ही जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें