36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में चार कट्टा व तीन कारतूस बरामद, भागे शातिर

गोली बरामद हथियार व गोली के साथ ओपी प्रभारी व पुलिस. कुख्यात दिलखुश व गजेंद्र के घर से मिले अवैध हथियार पतरघट : पतरघट पुलिस द्वारा विशेष छापेमारी अभियान के तहत रविवार की देर शाम तक क्षेत्र के कई आपराधिक ठिकानों पर अचानक छापेमारी किये जाने से भारी मात्रा में हथियार एवं गोली बरामदगी में […]

गोली बरामद हथियार व गोली के साथ ओपी प्रभारी व पुलिस.

कुख्यात दिलखुश व गजेंद्र के घर से मिले अवैध हथियार
पतरघट : पतरघट पुलिस द्वारा विशेष छापेमारी अभियान के तहत रविवार की देर शाम तक क्षेत्र के कई आपराधिक ठिकानों पर अचानक छापेमारी किये जाने से भारी मात्रा में हथियार एवं गोली बरामदगी में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. ओपी प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन दिनों चर्चा मे रहे किशनपुर पंचायत स्थित बड़सिंधा बस्ती निवासी कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव के घर छापेमारी की गयी. लेकिन पुलिस को आते देखते ही वह और उसके कई साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस द्वारा कुख्यात दिलखुश के कमरे से एक देशी कट्टा व बगल के गजेन्द्र यादव के घर से तीन देशी कट्टा सहित तीन जिन्दा थ्री फिफ्टिन की गोली बरामद किया गया.
ओपी प्रभारी ने बताया कि अवैध हथियार बरामदगी के मामले में गजेन्द्र यादव, जयराम यादव हरेन्द्र यादव व दिलखुश यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि दिलखुश यादव का आपराधिक दुनिया में उसका बहनोई सौरबाजार थाना अंतर्गत कांप मधेपुरा टोला बस्ती निवासी राहुल यादव के नेतृत्व में पर्दापण हुआ है. जो कई जघन्य मामलों में शामिल रहा है. छापेमारी दल में ओपी प्रभारी सहित अवर निरीक्षक शिव विजय सिंह, बिहार सैन्य पुलिस 14 के हवलदार रंधीर सिंह, सिपाही कमलाकांत पांडे, प्रवीण कुमार, रामा सिंह यादव, श्रवण कुमार सहित कई अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें