करजाईन : रतनपुर थाना पुलिस ने राजपुर नहर के सात आरडी के समीप से 781 बोतल नेपाली शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है. रतनपुर थाना प्रभारी ज्वाला प्रसाद चौपाल ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान भीमनगर थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी विनोद मुखिया एवं रतनपुर थानाक्षेत्र के साहेवान निवासी सोनेलाल मुखिया के रूप में हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि नहर के समीप से पुलिस ने तीन बाइक भी जब्त किया है.
उन्होंने कहा कि शनिवार को रात्रि गश्ती के दौरान राजपुर नहर के सात आरडी के पास प्लास्टिक की बोरी में तीन मोटर साइकिल पर नेपाली शराब ले जा रहे तस्करों को जब रोका गया तो एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक छोड़ कर भाग निकला. वहीं पुलिस ने दो युवक विनोद मुखिया तथा सोनेलाल मुखिया को नेपाली शराब के साथ धर दबोचा. थाना प्रभारी श्री चौपाल ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है. गश्ती अभियान में पुलिसकर्मी महेंद्र पासवान, बीरेंद्र कुमार, श्याम कुमार, मुकेश कुमार, चौकीदार श्याम पासवान, दिनेश पासवान एवं लक्ष्मी पासवान शामिल थे.